बुधवार, 25 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV sindhu reaches the quarterfinal
Written By
Last Modified: गुरुवार, 21 जनवरी 2021 (23:33 IST)

थाईलैंड ओपन: पीवी सिंधू और समीर क्वार्टरफाइनल में, प्रणय बाहर

थाईलैंड ओपन: पीवी सिंधू और समीर क्वार्टरफाइनल में, प्रणय बाहर - PV sindhu reaches the quarterfinal
बैंकाक: भारत की पीवी सिंधू और समीर वर्मा ने शानदार प्रदर्शन करते हुए गुरूवार को लगातार गेमों में अपने मुकाबले जीतकर टोयोटा थाईलैंड ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के क्वार्टरफाइनल में प्रवेश कर लिया जबकि एचएस प्रणय को दूसरे दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
छठी सीड सिंधू को पिछले सप्ताह योनेक्स थाईलैंड ओपन के पहले दौर में ही हार का सामना करना पड़ा था लेकिन इस टूर्नामेंट में उन्होंने दूसरे दौर में मलेशिया की किसोना सेल्वादुरई को 35 मिनट में 21-10 21-12 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली जहां उनका मुकाबला चौथी सीड थाईलैंड की रत्चानोक इंतानोन से होगा। सिंधू का इंतानोन के खिलाफ 4-4 का करियर रिकॉर्ड है।
 
समीर ने दूसरे दौर के मुकाबले में डेनमार्क के रेस्मस गेमके को 39 मिनट में 21-12, 21-9 से शिकस्त दी। समीर का क्वार्टरफाइनल में तीसरी सीड डेनमार्क के एंडर्स एंटनसन से मुकाबला होगा। एंटनसन को भारत के किदाम्बी श्रीकांत से दूसरे दौर में वाकओवर मिल गया। प्रणय को मलेशिया के लियू डेरेन ने दूसरे दौर में 40 मिनट में 21-17, 21-18 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली।
 
मिश्रित युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी ने क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली है। भारतीय जोड़ी ने जर्मन जोड़ी मार्क लेम्सफस और इसाबेल हर्टरिच को 56 मिनट 22-20, 14-21, 21-16 से हरा दिया। क्वार्टरफाइनल में भारतीय जोड़ी का मुकाबला पांचवीं सीड मलेशियाई जोड़ी चान पेंग सून से होगा।
 
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी ने सातवीं सीड कोरियाई जोड़ी चोई सोलग्यु और सियो स्यूंग जेई को 40 मिनट में 21-18, 23-21 से हराकर क्वार्टरफाइनल में जगह बना ली। सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी का क्वार्टरफाइनल में मलेशिया की जोड़ी ओंग यीयू सिन और तियो ई यी से मुकाबला होगा। पुरुष युगल में एक अन्य भारतीय जोड़ी एमआर अर्जुनऔर ध्रुव कपिला को हार का सामना करना पड़ा।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
कप्तानी ही नहीं, जल्द कीपिंग भी खो सकते हैं बड़बोले टिम पेन