Last Modified: रियो डी जेनेरियो ,
शुक्रवार, 19 अगस्त 2016 (23:19 IST)
बिंद्रा के क्लब में नहीं पहुंच सकीं सिंधु
रियो डी जेनेरियो। भारतीय बैडमिंटन स्टार पीवी सिंधु शुक्रवार को रियो ओलंपिक में स्वर्ण पदक से चूक कर निशानेबाज अभिनव बिंद्रा के एलीट क्लब में पहुंचने से भी चूक गईं। भारतीय ओलंपिक इतिहास में राइफल निशानेबाज बिंद्रा ही एकमात्र ऐसे खिलाड़ी हैं जिन्होंने व्यक्तिगत स्वर्ण पदक जीता है। बिंद्रा ने यह स्वर्ण 2008 के बीजिंग ओलंपिक में जीता था। सिंधु के पास बिंद्रा की बराबरी करने का मौका था लेकिन वे खिताबी मुकाबले में स्पेन की कैरोलिना मारिन से पराजित हो गईं और उन्हें रजत से संतोष करना पड़ा।
सिंधु के कल फाइनल में पहुंचने के बाद बिंद्रा ने कहा था कि क्या खिलाड़ी है। मैं अपने व्यक्तिगत स्वर्ण क्लब में आपका बेसब्री से इंतजार कर रहा हूं। आप सोच भी नहीं सकती यह क्लब कितना अकेला है। बिंद्रा अब एक बार फिर इस क्लब में अकेले रह गए हैं। हालांकि वे 21 अगस्त का इंतजार कर सकते हैं जब पहलवान योगेश्वर दत्त अपनी चुनौती रखेंगे। (वार्ता)