साइना नेहवाल ने लोगों से की दुआओं की अपील
मुंबई। भारत की ओलंपिक कांस्य पदक विजेता और 'शटल परी' साइना नेहवाल के घुटनों की सर्जरी 20 अगस्त की सुबह 6 बजे होगी। उन्होंने सोशल मीडिया पर अपने प्रशंसकों से इस सर्जरी के लिए दुआओं की अपील की है। यह सर्जरी मुंबई के कोकिला बेन धीरूभाई अंबानी हॉस्पिटल एंड मेडिकल इंस्टीट्यूल में होगी।
गौरतलब है कि साइना रियो ओलंपिक में इसी चोट के साथ खेल रही थीं। जब चोट का असर उनके प्रदर्शन पर पड़ा तो वे बाहर हो गईं। साइना के जज्बे का पता इसी बात से चलता है कि रियो ओलंपिक में वे अपने आखिरी मैच में पेनकिलर लेकर मैदान में उतरी थीं और यूक्रेन के खिलाड़ी से हार गई थीं। 2012 लंदन ओलंपिक में कांस्य पदक विजेता साइना को यह चोट काफी दिनों से थी।
कुछ दिनों पहले रियो ओलंपिक में उनके प्रदर्शन पर एक ट्वीट से विवाद हो गया था, लेकिन बाद में साइना नेहवाल ने इसे खेल भावना से लिया और इस ट्वीट का जवाब दिया। साइना के इस ट्वीट को कई लोग अपना समर्थन देकर इसे रिट्वीट कर रहे हैं।