शुक्रवार, 27 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, badminton championship
Written By
Last Modified: गुरुवार, 14 फ़रवरी 2019 (16:13 IST)

सिंधू ने आसान जीत के साथ अभियान की शुरुआत की

सिंधू ने आसान जीत के साथ अभियान की शुरुआत की - PV Sindhu, badminton championship
गुवाहाटी। ओलंपिक रजत पदक विजेता पी वी सिंधू ने 83वीं सीनियर राष्ट्रीय बैडमिंटन चैंपियनशिप में गुरुवार को यहां नागपुर की मालविका बसोंद पर सीधे गेम में आसान जीत के साथ महिला एकल के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया।

 
 
पूर्व चैंपियन सिंधू ने दक्षिण एशियाई अंडर-21 चैंपियनशिप की स्वर्ण पदक विजेता मालविका को 21-11, 21-13 से हराया। सिंधू को सीधे प्री क्वार्टर फाइनल में प्रवेश दिया गया था और इस तरह से उन्होंने अपने अभियान की शानदार शुरुआत की। पिछले साल की तरह इस बार भी विश्व और घरेलू रैंकिंग के शीर्ष आठ खिलाड़ियों को सीधे एकल प्री क्वार्टर फाइनल में जगह दी गई है। 
 
मालविका ने अच्छी शुरुआत की तथा शुरू में 4-0 की बढ़त बनाई। सिंधू ने हालांकि जल्द ही स्कोर बराबर किया और फिर ब्रेक तक 11-7 की बढ़त बना ली। इसके बाद भी उन्होंने जूनियर खिलाड़ी को लगातार गलतियां करने के लिए मजबूर किया। 
 
सिंधू ने 19-11 के स्कोर पर दो करारे स्मैश जमाकर यह गेम अपने नाम किया। दूसरे गेम में सिंधू शुरू से ही हावी हो गई और उनहोंने 9-2 से बढ़त हासिल कर ली। सिंधू ब्रेक तक 11-4 से आगे थी। इसके बाद मालविका ने अच्छा खेल दिखाया लेकिन इस बीच वह गलतियां भी करती रही और आखिर में सिंधू ने 35 मिनट में मैच अपने नाम कर दिया। 
ये भी पढ़ें
पुलवामा अटैक LIVE UPDATES : CRPF के काफिले पर हमला, 30 जवान शहीद