• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu, Sameer Verma, badminton championship
Written By
Last Modified: मंगलवार, 12 फ़रवरी 2019 (17:08 IST)

बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू और समीर को शीर्ष वरीयता दी गई

बैडमिंटन चैंपियनशिप में सिंधू और समीर को शीर्ष वरीयता दी गई - PV Sindhu, Sameer Verma, badminton championship
गुवाहाटी। स्टार खिलाड़ी पीवी सिंधू और समीर वर्मा को योनेक्स सनराइज 83वीं सीनियर नेशनल बैडमिंटन चैंपियनशिप में क्रमशः महिला और पुरुष वर्ग में शीर्ष वरीयता दी गई है।

 
 
सीनियर नेशनल चैम्पियनशिप का नौ साल के अंतराल के बाद पूर्वोत्तर में आयोजन हो रहा है। इसमें टॉप-8 एकल खिलाड़ियों सीधे प्री-क्वार्टर फाइनल में जगह मिलेगी जबकि टॉप-4 टीमों (युगल में) को प्री-क्वार्टर फाइनल से अपना सफर शुरू करने की आजादी मिलेगी।

18 जनवरी को जारी बीडब्ल्यूएफ वर्ल्ड रैंकिंग के आधार पर सीडिंग तैयार की गई है। सभी 50 शटलरों को सीधा प्रवेश मिला है और जो जगह खाली बच गए थे, उनके लिए बीएआई रैंकिंग को आधार माना गया है। 
पीएसपीबी को पुरुष एकल में टॉप-3 सीड मिले हैं। 2015 के चैम्पियन समीर वर्मा, 2014 के चैम्पियन बी साई प्रणीत और 2012 के चैम्पियन परुपल्ली कश्यप इनमें शामिल हैं। रेलवे के शुभंकर डे को चौथी सीड मिली है। इसी तरह उत्तर प्रदेश के अंसल यादव को पांचवीं सीड मिली है। एएआई के चिराग सेन को छठी, उत्तराखंड के बोधित जोशी को सातवीं और हरियाणा के कार्तिक जिंदल को आठवीं सीड मिली है। 
 
2011 और 2013 में यह खिताब जीतने वाली और पिछले साल की उपविजेता आंध्र प्रदेश की सिंधू को महिला एकल में शीर्ष वरीयता मिली है। मौजूदा चैम्पियन सायना नेहवाल पीएसपीबी की एकमात्र सीडेड महिला एकल खिलाड़ी हैं और खिताब बचाने के लिए तैयार है। साइना चौथी बार नेशनल चैम्पियनशिप के लिए प्रयास करेंगी और उन्हें दूसरी वरीयता दी गई है। 
 
एएआई की श्रेयांसी परदेसी को महिला एकल में तीसरी, असम की अस्मिता चालिहा को चौथी, रेलवे की कनिका कंवल और अनुरा प्रभुदेसाई को पांचवीं और छठी सीड मिली है। आंध्र की साई उत्तेजिता राव को सातवीं और एएआई की आकर्षि कश्यप को आठवीं सीड मिली है। (वार्ता)
 
ये भी पढ़ें
Team India को बहुत सारी उपलब्धियां दिलाई हैं महेंद्र सिंह धोनी ने...