बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu again loses final against carolina marin
Written By
Last Modified: सोमवार, 8 मार्च 2021 (12:34 IST)

पीवी सिंधू स्विस ओपन का खिताबी मुकाबला ओलंपिक विजेता कैरोलिना मारिन के हाथों हारी

पीवी सिंधू
बासेल: विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधू को स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के खिताबी मुकाबले में रविवार को ओलम्पिक चैंपियन स्पेन की कैरोलिना मारिन के हाथों मात्र 35 मिनट में 12-21 5-21 से एकतरफा हार का सामना करना पड़ा।
 
सिंधू ने चौथी सीड डेनमार्क की मिया ब्लीचफेल्ट को 41 मिनट में शनिवार को 21-13, 21-19 से हराकर फाइनल में जगह बनायी थी लेकिन वह अपनी पुरानी प्रतिद्वंद्वी मारिन से पार नहीं पा सकीं। मारिन ने सिंधू को रियो ओलम्पिक के फ़ाइनल में और 2018 की विश्व चैंपियनशिप के फ़ाइनल में भी हराया था। सिंधू को हाल में इंडोनेशिया मास्टर्स में भी मारिन से हार का सामना करना पड़ा था। सिंधू का मारिन के खिलाफ अब 5-9 का करियर रिकॉर्ड हो गया है।
 
पुरुष वर्ग में चौथी सीड किदाम्बी श्रीकांतऔर पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकीरेड्डी और चिराग शेट्टी की जोड़ी को सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा ।
 
श्रीकांत को सेमीफाइनल में हराने वाले शीर्ष वरीय डेनमार्क के विक्टर एक्सेलसन ने आठवीं सीड थाईलैंड के कुनलावुत वितिदशार्ण को 47 मिनट में 21-16 21-6 से हराकर पुरुष एकल का खिताब जीता। फ़्रांस ने मिश्रित युगल, डेनमार्क ने पुरुष युगल और मलेशिया ने महिला युगल का खिताब जीता।

5 साल पहले ओलंपिक में भी मरीन के विरुद्ध हारी थी सिंद्धू
 
19 अगस्त साल 2020 को पीवी सिंधू ने रियो ओलम्पिक में रजत पदक जीता था। हालांकि वह फाइनल में नंबर 1 रैंक पर काबिज कैलोरिना मारिन के हाथों हार गई थी और स्वर्ण पदक लाने में चूक गई थी।
 
नोजोमी ओकोहारा को 21-19 और 21-10 से हराकर वह ओलंपिक फाइनल खेलने वाली पहली भारतीय खिलाड़ी बनी । पहले सेट में भी उन्होने मरीन को 21-19 से हरा दिया लेकिन अंतिम दो सेट में लय बनाकर नहीं रख पायी और अगले दो सेट 12-21 और 15-21 से हार गई। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
कुश्ती सीरीज में स्वर्ण जीतकर विनेश फोगाट बनी नंबर एक पहलवान