मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu won while Saina Nehwal crashes out of Swiss open
Written By
Last Modified: गुरुवार, 4 मार्च 2021 (17:52 IST)

स्विस ओपन में सिंधू जीतकर पहुंची दूसरे दौर में ,सायना हारकर हुई बाहर

स्विस ओपन में सिंधू जीतकर पहुंची दूसरे दौर में ,सायना हारकर हुई बाहर - PV Sindhu won while Saina Nehwal crashes out of Swiss open
बासेल: विश्व चैंपियन और दूसरी सीड भारत की पीवी सिंधू ने स्विस ओपन बैडमिंटन टूर्नामेंट के दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है जबकि सायना नेहवाल पहले दौर में हारकर बाहर हो गयी है। पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
दूसरी सीड सिंधू ने तुर्की की नेसलिहान यिगित को बुधवार को 42 मिनट में 21-16, 21-19 से पराजित कर दूसरे दौर में जगह बना ली। सिंधू का यिगित के खिलाफ करियर का यह पहला मुकाबला था। सिंधू का दूसरे दौर में अमेरिका की आईरिस वांग से मुकाबला होगा।
 
सायना को थाईलैंड की फिटायापूर्ण चाईवान ने 58 मिनट के संघर्ष में 21-16 17-21 23-21 से पराजित किया। पुरुष एकल में एचएस प्रणय, लक्ष्य सेन,परुपल्ली कश्यप और समीर वर्मा को भी पहले दौर में हार का सामना करना पड़ा।
 
सौरभ वर्मा ने स्विट्जरलैंड के क्रिस्टियन क्रीचमाएर को 43 मिनट में 21-19, 21-18 से हराकर दूसरे दौर में जगह बना ली। पांचवीं सीड बी साई प्रणीत इजराइल के मिशा जिल्बरमैन को 34 मिनट में 21-11 21-14 से और अजय जयराम थाईलैंड के सीथिकोम थम्मासिन को 35 मिनट में 21-12 21-13 से हराकर दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।
पुरुष युगल में सात्विकसैराज रेंकी रेड्डी और चिराग शेट्टी भी दूसरे दौर में पहुंच गए हैं।(वार्ता)
ये भी पढ़ें
सिराज को गाली देकर बुरे फंसे स्टोक्स, कोहली ने ढीले किए तेवर (वीडियो)