• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PV Sindhu
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 10 जुलाई 2016 (15:24 IST)

सिंधु और श्रीकांत रहेंगे छुपे रुस्तम : कश्यप

सिंधु और श्रीकांत रहेंगे छुपे रुस्तम : कश्यप - PV Sindhu
नई दिल्ली। राष्ट्रमंडल खेलों के स्वर्ण पदक विजेता और बैडमिंटन स्टार पारुपल्ली कश्यप का मानना है कि रियो ओलंपिक में साइना नेहवाल पदक की सबसे प्रबल दावेदार रहेंगी लेकिन पीवी सिंधु और किदाम्बी श्रीकांत इन खेलों में भारत के लिए छुपे रुस्तम रहेंगे। 
 
कश्यप ने रियो ओलंपिक में बैडमिंटन में भारत की पदक संभावनाओं के बारे में पूछे जाने पर कहा कि रियो में इस बार हमारे लिए पदक जीतने के अच्छे मौके हैं। लंदन ओलंपिक में हमने बैडमिंटन में एक कांस्य पदक जीता था लेकिन इस बार पदक संख्या 2 तक भी पहुंच सकती है। 
 
अपनी चोट के कारण रियो ओलंपिक में खेलने से चूक गए कश्यप ने कहा कि साइना पदक की प्रबल दावेदार हैं जबकि सिंधु और श्रीकांत छुपे रुस्तम रहेंगे। इन दोनों खिलाड़ियों में दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों को हराने की क्षमता है। 
 
उन्होंने कहा कि ओलंपिक एक बड़ा और बिलकुल अलग ही मंच है, जहां बहुत कुछ आपके मैच के दिन के प्रदर्शन पर निर्भर करता है। इसलिए यह ध्यान रखिए कि आपको ओलंपिक में अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। 
 
राष्ट्रमंडल खेलों में स्वर्ण जीतने वाले पहले भारतीय पुरुष खिलाड़ी बने कश्यप ने ज्वाला गुट्टा और अश्विनी पोनप्पा की जोड़ी से भी उम्मीद व्यक्त करते हुए कहा कि इन दोनों युगल खिलाड़ियों ने बड़े टूर्नामेंटों में खासतौर पर अच्छा प्रदर्शन किया है। पिछली विश्व चैंपियनशिप में ये मामूली अंतर से पदक जीतने से चूक गई थीं और ओलंपिक में इनकी दावेदारी को खारिज नहीं किया जा सकता है। 
 
कश्यप ने कहा कि 7 भारतीय खिलाड़ियों का ओलंपिक में उतरना एक बड़ी उपलब्धि है। मुझे इस बात की बहुत खुशी है कि बी. सुमीत रेड्डी और मनु अत्री की पुरुष युगल जोड़ी ने पहली बार ओलंपिक के लिए क्वालीफाई किया है। दोनों ने एकसाथ काफी टूर्नामेंट खेले हैं और दोनों अपना सर्वश्रेष्ठ करने की कोशिश करेंगे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
विदेश में जीतना कोहली के सामने 'विराट' चुनौती : प्रभाकर