रूस के बाद कतर करेगा फीफा विश्वकप की मेजबानी, राष्ट्रपति पुतिन ने मदद के लिए बढ़ाया हाथ
मॉस्को: रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन ने वार्षिक रूसी व्यापार कार्यक्रम सेंट पीटर्सबर्ग इंटरनेशनल इकोनॉमिक फोरम (एसपीआईईएफ) के मौके पर अंतरराष्ट्रीय समाचार एजेंसियों के प्रमुखों के साथ एक बैठक में कहा कि 2022 फीफा विश्व कप की तैयारी के लिए रूस कतर की किसी भी तरह की मदद के लिए तैयार है।
पुतिन ने शुक्रवार को कतर न्यूज एजेंसी के महानिदेशक यूसुफ इब्राहिम अब्दुलरहमान अल-मलिकी को बताया, “ विश्व कप के लिए कतर की तैयारी महत्वपूर्ण होती जा रही है। मैंने कतर शेख तमीम बिन हमद अल-थानी के साथ बात की है और मैं उन मुश्किलों को समझता हूं, जिनका कतर सामना कर रहा है। मेरा मतलब क्षेत्रीय और महामारी से संबंधित समस्याओं के साथ-साथ अन्य समस्याओं से है जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है। हम अपनी ओर से कतर में अपने दोस्तों का सहयोग करने और उन्हें इस महत्वपूर्ण और वैश्विक आयोजन की तैयारी करने में हर संभव मदद करेंगे। ”
पुतिन ने बैठक में कहा, “ यहां बात आर्थिक और अन्य समस्याओं की है। ऐसे कई मुद्दे हैं जिन पर विशेष ध्यान देने की आवश्यकता है और हम आपके साथ मिलकर काम करेंगे और साथ ही अपने संबंधों को और विकसित करने के लिए गतिविधियों के अन्य क्षेत्रों की तलाश करेंगे। ”
उल्लेखनीय है कि बैठक का वीडियो क्रेमलिन की वेबसाइट पर भी पोस्ट किया गया था। हर साल एसपीआईईएफ का दो से पांच जून तक रूसी शहर सेंट पीटर्सबर्ग में आयोजन किया जाता है। आर्थिक क्षेत्र के लिए यह एक वार्षिक रूसी व्यापार कार्यक्रम है। रोसिया सेगोड्न्या अंतर्राष्ट्रीय समाचार एजेंसी एसपीआईईएफ की मीडिया पार्टनर है।
कतर में 2022 फीफा विश्व कप के लिए 95 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तैयार
हालांकि फीफा विश्व कप कतर 2022 के लिए प्रस्तावित टूर्नामेंट स्थलों और मेजबान देश की योजना तथा संचालन पर अमल करवाने की जिम्मेदारी निभा रही डिलीवरी एवं लिगेसी सर्वोच्च आयोजन समिति की संचार कार्यकारी निदेशक फातमा अल-नुआमी ने कहा है कि कतर में 2022 फीफा विश्व कप की तैयारी फिलहाल तय समय से पहले की जा रही है क्योंकि विश्व कप शुरू होने से पहले लगभग सारा बुनियादी ढांचा अच्छी तरह से तैयार है।
अल-नुआमी ने एक बयान में कहा, “ हमारे पास 95 प्रतिशत बुनियादी ढांचा तैयार है। आठ नए बने स्टेडियम में से चार स्टेडियम हमारे पास हैं और अन्य चार में से तीन में निर्माण कार्य पूरा हो चुका है। अब केवल उद्घाटन बाकी रह गया है। ” उनके मुताबिक विश्व कप की मेजबानी करने वाले अन्य देशों द्वारा इस समय की गई प्रगति की तुलना में कतर ने शैड्यूल से पहले तैयारी कर ली है। उन्होंने कहा कि 2022 की शुरुआत तक सभी स्टेडियमों का आधिकारिक उद्घाटन होने की उम्मीद है।
उल्लेखनीय है कि फीफा विश्व कप 2022 कतर में 21 नवंबर से 18 दिसंबर 2022 तक आयोजित किया जाएगा।इससे पहले साल 2018 में रूस ने ही फीफा विश्वकप का आयोजन किया था। यह टूर्नामेंट 14 जून से 15 जुलाई के बीच खेला गया था।(स्पूतनिक)