सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pullela Gopichand, Film on the life of Pullela Gopichand
Written By
Last Modified: गुरुवार, 16 नवंबर 2017 (22:36 IST)

अब पुलेला गोपीचंद पर बनेगी फिल्म

अब पुलेला गोपीचंद पर बनेगी फिल्म - Pullela Gopichand, Film on the life of Pullela Gopichand
मुंबई। हिन्दी फिल्म जगत महान हस्तियों के जीवन पर आधारित फिल्में बनने का दौर जारी है और अब पूर्व बैडमिंटन खिलाड़ी और भारतीय बैडमिंटन टीम के मुख्य राष्ट्रीय कोच पुलेला गोपीचंद पर फिल्म बनने जा रही है।
 
गोपीचंद के जीवन पर फिल्म बनाने के लिए फॉक्स स्टार स्टूडियो ने अबुनदांतिया इंटरटेनमेंट के साथ करार किया है। यह घोषणा गोपीचंद के 44 वें जन्मदिन पर की गई हिन्दी और तेलुगू दोनों भाषाओं में बनने जा रही फिल्म में बैडमिंटन खिलाड़ी के जीवन को दिखाया जाएगा। 
 
गोपीचंद ने कहा कि यह मेरे लिए एक गौरवान्वित क्षण है कि एक फिल्म के जरिए अपनी कहानी साझा करने जा रहा हूं। दिलचस्प है कि गोपीचंद की हैदराबाद स्थित बैडमिंटन एकेडमी की छात्रा साइना नेहवाल और पीवी सिंधु के जीवन पर आधारित फिल्मों का भी निर्माण हो रहा है।
 
फॉक्स स्टार स्टूडियो के सीईओ विजय सिंह ने बताया कि गोपीचंद का जीवन एक प्रेरणादायी कहानी है। फिल्म की पटकथा लिखी जा रही है और इसकी शूटिंग 2018 के मध्य से शुरू होगी। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बिना रन दिए तीन विकेट चटकाने वाले दूसरे गेंदबाज बने लकमल