गुरुवार, 17 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Saina Nehwal, Academy of Pullela Gopichand
Written By
Last Modified: मंगलवार, 5 सितम्बर 2017 (19:00 IST)

साइना की नजरें सुपर सीरीज फाइनल के क्‍वालीफाई पर

Saina Nehwal
बेंगलुरु। लंदन ओलंपिक की कांस्य पदक विजेता साइना नेहवाल मुख्य कोच पुलेला गोपीचंद की अकादमी में लौटने के बाद अब दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहती हैं। 
 
साइना ने कल तीन साल बाद गोपीचंद के पास लौटने का ऐलान किया। साइना ने कहा, मुझे लगता है कि जब हमने बात की तो सब कुछ सहज हो गया और अतीत की कोई बात नहीं हुई। हमने अतीत के मतभेदों को भुला दिया है और अब अभ्यास पर फोकस है। 
 
उन्‍होंने कहा, मैं पहले अभ्यास शुरू करूंगी, क्योंकि जीत की भूख मरी नहीं है। मैं दुबई सुपर सीरीज फाइनल्स के लिए क्वालीफाई करना चाहती हूं। कोपेनहेगन विश्व चैम्पियनशिप 2014 में हारने के बाद गोपीचंद से अलग हुई साइना ने कहा कि कोर्ट के बाहर उनकी रणनीति काम नहीं कर रही थी और वे चीन की लि शुरूइ जैसे शीर्ष खिलाड़ियों से हार रही थीं। 
 
उन्‍होंने कहा कि उन्‍होंने कल से हैदराबाद में अभ्यास शुरू कर दिया, लेकिन पैर में दर्द के कारण वह सात सितंबर से पूर्ण अभ्यास शुरू करेंगी। यह पूछने पर कि क्या बेंगलुरु में विमल कुमार के साथ अभ्यास करते हुए उन्‍हें घर की याद सता रही थी, उन्‍होंने कहा, ऐसा नहीं है, लेकिन हैदराबाद में चीजें मेरे लिए ज्यादा आसान हैं। 
 
साइना ने जरूरत के समय मदद के लिए कोच विमल कुमार को धन्यवाद दिया। उन्‍होंने कहा, उनकी मेहनत रंग लाई। पिछले तीन साल में विमल सर ने मुझ पर काफी मेहनत की। 
 
साइना तीन साल पहले यहां प्रकाश पादुकोण अकादमी में आ गई थीं। विमल कुमार के कोच रहते वे अप्रैल 2015 में दुनिया की नंबर एक खिलाड़ी बनीं और 2015 विश्व चैम्पियनशिप में रजत पदक जीता। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
साइना नेहवाल को ट्रेनिंग देने की कमी खलेगी : विमल