शुक्रवार, 3 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pullela Gopichand Badminton Coach Indian Coach
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (22:27 IST)

गोपीचंद को आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में ‘आनरेबल मेंशन’

गोपीचंद को आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार में ‘आनरेबल मेंशन’ - Pullela Gopichand Badminton Coach Indian Coach
नई दिल्ली। भारत के मुख्य राष्ट्रीय बैडमिंटन कोच पुलेला गोपीचंद को देश में खेल के विकास के लिए अपनी भूमिका के लिए 2019 अंतरराष्ट्रीय ओलंपिक समिति के कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कार के पुरुष वर्ग में ‘आनरेबल मेंशन’ से नवाजा गया है। 
 
आईओसी ‘एथलीट एंड एंटूरेज कमिशन्स’ ने बयान में कहा, ‘मुझे आपको यह सूचित करते हुए खुशी हो रही है कि 2019 आईओसी कोच लाइफटाइम अचीवमेंट पुरस्कारों के पुरुष वर्ग के लिए पुलेला गोपीचंद को ‘आनरेबल मेंशन (खेल के विकास में योगदान की सराहना)’ से नवाजा गया है।’ 
 
उन्होंने कहा, ‘पैनल उनके भारत में बैडमिंटन के विकास, खिलाड़ियों को सहयोग देने और ओलंपिक मूवमेंट में उनके योगदान के लिए किए गए प्रयासों को सराहना चाहता है।’
ये भी पढ़ें
वेस्ले टाटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे