शनिवार, 12 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Tata Open Tennis Tournament
Written By
Last Modified: शनिवार, 8 फ़रवरी 2020 (22:38 IST)

वेस्ले टाटा ओपन टेनिस टूर्नामेंट के फाइनल में पहुंचे

Tata Open
पुणे। जिरी वेस्ले ने शनिवार को यहां दूसरे वरीय रिकॉर्डस बेरांकिस को हराकर टाटा ओपन महाराष्ट्र के एकल वर्ग के फाइनल में प्रवेश किया। 
 
बायें हाथ के वेस्ले ने पिछड़ने के बाद वापसी करते हुए सेमीफाइनल में लिथुआनिया के खिलाड़ी पर 6-7, 7-6, 7-6 से जीत दर्ज की जो टूर्नामेंट के इतिहास का सबसे लंबा मैच भी दर्ज हुआ। 
 
यह सेमीफाइनल बालेवाड़ी स्टेडियम में 3 घंटे और 2 मिनट तक चला। वेस्ले ने 28 ऐस जमाए जबकि प्रतिद्वंद्वी केवल 3 ऐस लगा सका। अब वेस्ले का सामना रोबर्टो मारकोरा और इगोर जेरासिमोव के बीच होने वाले दूसरे सेमीफाइनल के विजेता से होगा।
ये भी पढ़ें
हीरो इंडियन सुपर लीग में कृष्णा की हैट्रिक से सेमीफाइनल में पहुंचा एटीके