मंगलवार, 8 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Premier Football League, Jlatn Ibrahimovic, Football League
Written By
Last Modified: रविवार, 18 दिसंबर 2016 (17:59 IST)

इब्राहिमोविच के डबल से यूनाइटेड की जीत का चौका

Premier Football League
वेस्ट ब्रोमविच। ज्लाटन इब्राहिमोविच के दोहरे गोलों की बदौलत मैनचेस्टर यूनाइटेड ने प्रीमियर फुटबॉल लीग मुकाबले में वेस्ट ब्रोम के खिलाफ 2-0 से शानदार जीत दर्ज की, जो उसकी लगातार चौथी जीत है।
जोस मोरिन्हो की टीम के स्वीडिश स्ट्राइकर ने मैच के दोनों हॉफ में गोल किए और टीम की एकतरफा जीत सुनिश्चित की। इसी के साथ प्रीमियर लीग तालिका में यूनाइटेड टोटेनहैम होट्सपर के साथ 30 अंकों के साथ संयुक्त 5वें स्थान पर पहुंच गई है। यूनाइटेड अब 4 चैंपियंस लीग क्वालीफाइंग स्थान में जगह बनाने से 3 अंक दूर है।
 
इब्राहिमोविच के दोहरे गोलों से यूनाइटेड ने लगातार चौथी जीत भी दर्ज की। स्टार फुटबॉलर ने मैच के 5वें ही मिनट में टीम को अपने गोल से बढ़त दिला दी थी। वाएने रूनी ने भी हैडर से गोल का अच्छा प्रयास किया लेकिन उसे क्रेग डॉसन ने विफल कर दिया।
 
इसके बाद इब्राहिमोविच ने दूसरे हॉफ में 11 मिनट बाद ही अपना दूसरा गोल करते हुए स्कोर 2-0 कर दिया, जो अंत तक कायम रहा वहीं वेस्ट ब्रोम अपनी घरेलू परिस्थितियों का फायदा नहीं ले सकी और इस हार के बाद 7वें स्थान पर है। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
पुलिस से उलझने पर फिर सुर्खियों में प्रणव धनावड़े