मंगलवार, 8 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. PM Modi wishes Indian contingent all the best for Paris Paralympics
Written By WD Sports Desk
Last Updated : गुरुवार, 29 अगस्त 2024 (11:55 IST)

Paralympics Games : प्रधानमंत्री मोदी ने पेरिस पैरालंपिक के लिए भारतीय दल को शुभकामनाएं दीं

narendra modi
Paralympics Games Paris 2024 : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) ने बुधवार को पेरिस पैरालंपिक 2024 में हिस्सा लेने वाले भारत के दल को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि हर खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है।
 
प्रधानमंत्री मोदी ने ‘X’ पर एक पोस्ट में कहा, ‘‘140 करोड़ भारतीय पेरिस पैरालंपिक 2024 में हमारे दल को शुभकामनाएं देते हैं।’’
 
उन्होंने हैशटैग ‘चीयर4भारत’ का इस्तेमाल करते हुए कहा, ‘‘हर खिलाड़ी का साहस और दृढ़ संकल्प पूरे देश के लिए प्रेरणा का स्रोत है। हर कोई उनकी सफलता के लिए उत्साहित है।’’

पेरिस में बुधवार को पैरालंपिक खेलों का उद्घाटन समारोह है।
 
शारीरिक, दृष्टि और बौद्धिक विकलांगता वाले 4,000 से अधिक खिलाड़ी अगले 11 दिन में 22 खेलों में प्रतिस्पर्धा करेंगे।  (भाषा)