गुरुवार, 7 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Jan Dhan Yojana completes 10 years
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (11:42 IST)

जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे, पीएम मोदी ने ट्वीट कर दीं शुभकामनाएं

narendra modi
नई दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी (Narendra Modi) ने जन धन योजना (Jan Dhan Yojana) को सफल बनाने के लिए काम करने वाले लोगों की बुधवार को प्रशंसा की और कहा कि यह योजना वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने में सर्वोपरि रही है। प्रधानमंत्री ने सोशल मीडिया मंच 'एक्स' पर एक पोस्ट में कहा कि आज एक ऐतिहासिक दिन है - जन धन योजना के 10 वर्ष पूरे हो गए हैं। सभी लाभार्थियों को शुभकामनाएं और इस योजना को सफल बनाने के लिए दिन-रात एक करने वाले सभी लोगों को बहुत-बहुत बधाई।

 
उन्होंने कहा कि जन धन योजना वित्तीय समावेश को बढ़ावा देने और करोड़ों लोगों खासकर महिलाओं, युवाओं तथा वंचित समुदायों को सम्मान देने में सर्वोपरि रही है।
वर्ष 2014 में आज के दिन शुरू की गई प्रधानमंत्री जन धन योजना वित्तीय समावेश पर एक राष्ट्रीय मिशन है जिसमें देश के सभी परिवारों के व्यापक वित्तीय समावेश के लिए एक एकीकृत दृष्टिकोण शामिल है। इस योजना का उद्देश्य प्रत्येक परिवार के लिए कम से कम एक बुनियादी बैंकिंग खाता, वित्तीय साक्षरता, ऋण, बीमा और पेंशन सुविधा तक पहुंच के साथ बैंकिंग सुविधाओं तक सार्वभौमिक पहुंच सुनिश्चित करना है।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta
ये भी पढ़ें
कौशाम्बी में 2 दिन बाद खुले स्कूल, कंपाउंड के अंदर बनी मिली कब्र