गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. उत्तर प्रदेश
  4. grave in kaushami school
Last Modified: बुधवार, 28 अगस्त 2024 (11:39 IST)

कौशाम्बी में 2 दिन बाद खुले स्कूल, कंपाउंड के अंदर बनी मिली कब्र

grave in school
kaushambi news in hindi : उत्तर प्रदेश के कौशाम्बी में 2 दिन की छुट्‍टी के बाद मंगलवार को जब स्कूल खुले तो बच्चों को स्कूल कंपाउंड में पक्की कब्र दिखाई दी। स्कूल में कब्र देख छात्रों के साथ ही शिक्षक भी हैरान रह गए। स्कूल के प्रिंसिपल ने इस मामले में पुलिस में एफआईआर दर्ज कराई है।
 
मामला पश्चिम शरीरा थाना क्षेत्र के अषाढा गांव में स्थित प्राथमिक विद्यालय का है। शनिवार को जब बच्चे घर गए तो यहां कोई मजार नहीं थी। रविवार और सोमवार को स्कूल का अवकाश था। तभी गांव के रहने वाले हासिम और कासिम ने मिलकर स्कूल के अंदर चोरी छुपे कब्र खोद कर उसे पक्का बना दिया।
 
पुलिस ने मौके पर पहुंचकर मामले की जांच की और कब्र को हटाया। पुलिस 2 भाईयों को गिरफ्तार कर उनसे मामले में पूछताछ कर रही है।
 
ये भी पढ़ें
44 साल बाद बिजली उपभोक्ता को मिला न्याय, तीसरी पीढ़ी के पक्ष में आया न्यायालय का फैसला