गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. समाचार
  2. मुख्य ख़बरें
  3. राष्ट्रीय
  4. Passport service will be closed for 5 days across the country
Last Updated : बुधवार, 28 अगस्त 2024 (14:12 IST)

पूरे देश में 5 दिन तक बंद रहेगी पासपोर्ट सेवा, जानिए क्या है वजह?

पूरे देश में 5 दिन तक बंद रहेगी पासपोर्ट सेवा, जानिए क्या है वजह? - Passport service will be closed for 5 days across the country
Passport service suspended: अगर आप नया पासपोर्ट बनवाना चाहते हैं तो इसके लिए इसके लिए आपको अगले 5 दिन और इंतजार करना पड़ेगा, क्योंकि देशभर में पासपोर्ट विभाग का पोर्टल बंद रहेगा। यह बंदी 29 अगस्त की रात 8 बजे से शुरू होगी और 2 सितंबर की सुबह 6 बजे तक जारी रहेगी। इस अवधि में पासपोर्ट सेवा पोर्टल तकनीकी रखरखाव के कारण अनुपलब्ध रहेगा।
 
यह जानकारी पासपोर्ट सेवा पोर्टल ने दी है। एक्स पर पोस्ट करते हुए लिखा गया है कि तकनीकी रखरखाव के कारण पासपोर्ट सेवा पोर्टल 2000 घंटे (29.8.2024) से 6 बजे (2.9.2024) तक अनुपलब्ध रहेगा। इस अवधि के दौरान नागरिकों और सभी एमईए/ आरपीओ/ बीओआई/ आईएसपी/ डीओपी/ पुलिस अधिकारियों के लिए सिस्टम उपलब्ध नहीं होगा। 30 अगस्त 2024 के लिए पहले से बुक की गई नियुक्तियों को उपयुक्त रूप से पुनर्निर्धारित किया जाएगा और आवेदकों को सूचित किया जाएगा।

 
इस बंदी का असर पासपोर्ट सेवा केंद्रों, क्षेत्रीय पासपोर्ट कार्यालयों और विदेश मंत्रालय पर भी पड़ेगा। आप अपनी योजनाओं को ध्यान में रखते हुए उपयुक्त समय पर अपॉइंटमेंट की पुनर्निर्धारित तारीख की प्रतीक्षा करें।
 
Edited by: Ravindra Gupta