मंगलवार, 24 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani to contest election
Written By
Last Modified: रविवार, 17 मार्च 2019 (14:20 IST)

बीएसएफआई का चुनाव लड़ेंगे पंकज आडवाणी, 23 मार्च को बेंगलुरु में होंगे चुनाव

Pankaj Advani। बीएसएफआई का चुनाव लड़ेंगे पंकज आडवाणी, 23 मार्च को बेंगलुरु में होंगे चुनाव - Pankaj Advani to contest election
मुंबई। अनुभवी क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी भारतीय बिलियर्ड्स और स्नूकर महासंघ के चुनावों में उपाध्यक्ष पद के लिए खड़े होंगे।
 
यहां सीसीआई ओपन स्नूकर टूर्नामेंट से इतर आडवाणी ने कहा कि मैं बीएसएफआई के उपाध्यक्ष पद का चुनाव लडूंगा। देखते हैं कि क्या होता है? यह अच्छा होगा कि खेल की बेहतरी के लिए सब मिल-जुलकर काम करेंगे।
 
बीएसएफआई के चुनाव 23 मार्च को बेंगलुरु में होंगे जिनमें आलोक कुमार और देवेन्द्र जोशी भी दौड़ में होंगे। कर्नाटक राज्य बिलियर्ड्स संघ के पदाधिकारी आडवाणी ने कहा कि खिलाड़ी अब प्रशासकों के साथ मिलकर किसी भी मसले पर फैसला ले सकेंगे।
 
उन्होंने कहा कि मेरी प्राथमिकता पहले बतौर खिलाड़ी अपना खेल ही है। इसके बाद प्रशासनिक भूमिका आएगी या मैं चुनाव जीतता हूं तो भी पहले मैं खिलाड़ी ही रहूंगा। (भाषा)