शुक्रवार, 20 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani,
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (23:48 IST)

पंकज आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में

पंकज आडवाणी विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में - Pankaj Advani,
यांगून (म्यांमार)। हाल ही में विश्व बिलियर्ड्स और स्नूकर चैंपियन बने भारतीय क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने शनिवार को यहां इंग्लैंड के माइक रसेल और डेविड कौजियर को हराकर आईबीएसएफ विश्व बिलियर्ड्स चैंपियनशिप के फाइनल में जगह पक्की की।
 
 
आडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में रसेल के खिलाफ फर्स्ट टू 1000 (1000 अंक पहले पूरा करने का प्रारूप) अंक मैच की शुरुआत में 200 अंकों तक पहुंच गए जिसके बाद रसेल उन्हें चुनौती देने में नाकाम रहे।
 
सेमीफाइनल में कौजियर ने 280 अंकों के ब्रेक के साथ शुरुआत की लेकिन इसके बाद आडवाणी में पहले 300 और फिर 200 का स्कोर कर अपने प्रतिद्वंद्वी खिलाड़ी पर बड़ी बढ़त बना ली। भारत का टूर्नामेंट में 1 स्वर्ण और 1 रजत पदक पक्का हो गया है, क्योंकि बी. भास्कर और सौरव कोठारी भी सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
स्मृति मंधाना के विस्फोट से ऑस्ट्रेलिया पस्त, भारत टॉप पर