• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India beats Australia
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (23:51 IST)

स्मृति मंधाना के विस्फोट से ऑस्ट्रेलिया पस्त, भारत टॉप पर

स्मृति मंधाना के विस्फोट से ऑस्ट्रेलिया पस्त, भारत टॉप पर - India beats Australia
प्रोविडेंस। ओपनर स्मृति मंधाना की 83 रन की विस्फोटक पारी के दम पर भारत ने ऑस्ट्रेलिया को शनिवार को 48 रन से ध्वस्त कर महिला ट्वंटी-20 विश्व कप के ग्रुप 'बी' में शीर्ष स्थान हासिल कर लिया।
 
'प्लेयर ऑफ द मैच' मंधाना की 55 गेंदों पर 9 चौकों और 3 छक्कों से सजी 83 रनों की पारी की बदौलत भारत ने 20 ओवरों में 8 विकेट पर 167 रनों का मजबूत स्कोर बनाने के बाद अपने स्पिनरों के बेहतरीन प्रदर्शन से ऑस्ट्रेलिया की मजबूत बल्लेबाजी को 19.4 ओवरों में 119 रन पर ढेर कर दिया।
 
भारत की ग्रुप 'बी' में यह लगातार चौथी जीत रही और वह ग्रुप में टॉप पर रहा। इस मैच को हारने के बाद ऑस्ट्रेलिया को ग्रुप में दूसरा स्थान मिला। भारत का सेमीफाइनल में ग्रुप 'ए' की दूसरे नंबर की टीम से मुकाबला होगा, जो गत चैंपियन और मेजबान विंडीज तथा इंग्लैंड में से कोई होगी। ऑस्ट्रेलिया सेमीफाइनल में ग्रुप 'ए' की शीर्ष टीम से भिड़ेगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
जोकोविच एटीपी फाइनल्स के खिताबी मुकाबले में ज्वेरेव से भिड़ेंगे