सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Oracle Challenger Tennis Tournament, semi-finals
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (15:01 IST)

ओरेकल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे पेस

ओरेकल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में हारे पेस - Oracle Challenger Tennis Tournament, semi-finals
ह्युसटन। दूसरी सीड भारत के लिएंडर पेस और उनके जोड़ीदार मैक्सिको के मिगुएल रेयेस वारेला को अमेरिका के ह्युसन में चल रहे डेढ़ लाख डॉलर की ईनामी राशि वाले ओरेकल चैलेंजर टेनिस टूर्नामेंट के पुरुष युगल सेमीफाइनल में हार का सामना करना पड़ा है।


पेस-मिगुएल की जोड़ी को अमेरिका के जेमी कारेटेनी और अल सलवाडोर के मार्सेलो आरीवालो की तीसरी वरीय जोड़ी ने पुरुष युगल सेमीफाइनल में 4-6, 7-6 से हराकर सेमीफाइनल से बाहर कर दिया।

आरीवालो-कारेटेनी की जोड़ी को पहले सर्व पर 78 फीसदी अंक मिले जबकि दूसरे सर्व पर उन्होंने 36 फीसदी अंक जुटाए। उन्होंने चार में से दो ब्रेक अंक बचाए जबकि आठ में से तीन ब्रेक अंक भुनाए।

दूसरी ओर पेस-वारेला की जोड़ी ने पहले और दूसरे सर्व पर 59-59 फीसदी अंक जीते। उन्होंने आठ में से पांच ब्रेक अंक बचाए लेकिन चार में से दो बार ही ब्रेक अंकों को भुना सके।

पेस-वारेला की जोड़ी को सेमीफाइनल में पहुंचने पर 45 रेटिंग अंकों का फायदा होगा जबकि 3240 डॉलर की ईनामी राशि मिलेगी। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IND vs AUS Cricket : कोहली से टकराने से बचें, डुप्लेसिस की ऑस्ट्रेलिया को सलाह