• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Indian womens player, World Boxing Championships
Written By
Last Modified: शनिवार, 17 नवंबर 2018 (17:33 IST)

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोनिया ने मोरक्को की दोआ को धो डाला

महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में सोनिया ने मोरक्को की दोआ को धो डाला - Indian womens player, World Boxing Championships
नई दिल्ली। भारत की सोनिया ने महिला विश्व मुक्केबाजी चैंपियनशिप में 54-57 फेदरवेट वर्ग में मोरक्को की तोजानी दोआ को 5-0 से हराकर विजयी शुरुआत की।
 
 
सोनिया को अपने वजन वर्ग के पहले राउंड में बाई मिली थी और इस जीत के साथ उन्होंने राउंड-16 में प्रवेश कर लिया। भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला 29-28, 30-27, 30-27, 30-27, 30-27 से जीता। हालांकि अंकों में काफी फासला दिखाई दे रहा है लेकिन मुकाबला जबरदस्त था और दोआ ने सोनिया को कड़ी चुनौती दी। 
 
भारतीय मुक्केबाज ने यह मुकाबला रणनीतिक अंदाज में लड़ा। उन्होंने भांप लिया था कि जब भी वह दोआ के नजदीक जाती हैं तो विपक्षी मुक्केबाज उनपर प्रहार करने में कामयाब हो जाती हैं। दो मौके तो ऐसे आए जब दोआ ने सोनिया को हाथों से पकड़ लिया और दोनों रिंग पर गिर भी गई। उस समय तो ऐसा लग रहा था कि मानो मुक्केबाजी नहीं कुश्ती हो रही हो। 
 
सोनिया ने डिफेंस के साथ साथ बेहतर अटैक भी दिखाया और दोआ के रक्षण में सेंध लगाते हुए पंच मारकर अंक बटोरे। यही वजह रही कि चार जजों ने सोनिया के पक्ष में 30-27 से फैसला दिया। सोनिया इस तरह राउंड-16 में पहुंचने वाली तीसरी भारतीय मुक्केबाज बन गई। इससे पहले कल मनीषा मौन और एल सरिता देवी ने भी राउंड-16 में जगह बना ली थी। 
 
अपना मुकाबला जीतने के बाद सोनिया ने कहा, यह अच्छी बाउट थी और मैंने अच्छा मुकाबला लड़ा। मैं पूरे आत्मविश्वास और जी जान के साथ लड़ी। वह मुझे पकड़ने की कोशिश कर रही थी लेकिन मैं उसके नजदीक नहीं गई। एक दो बार मैं जब नजदीक गई तो उसने मुझे गिरा दिया। इसलिए मैंने फासला रख उस पर अटैक किया। 
 
यह पूछने पर कि आखिरी राउंड से पहले कोच ने उनसे क्या कहा था तो उत्तर रेलवे की मुक्केबाज सोनिया ने कहा, कोच ने मुझसे कहा कि पूरे आत्मविश्वास से लड़ो। घरेलू समर्थक आपके साथ हैं और आपको निश्चित ही जीत मिलेगी। मुझे खुशी है कि मैं कोच की उम्मीदों पर खरी उतरी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
बिस्कुट ट्रॉफी के बाद पाकिस्तान खेलेगा 'ओए होए ट्रॉफी'