शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, IBSF World Snooker Championship semi-final
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (19:42 IST)

पंकज आडवाणी विश्व स्नूकर के सेमीफाइनल में, भारत का पदक पक्का

पंकज आडवाणी विश्व स्नूकर के सेमीफाइनल में, भारत का पदक पक्का - Pankaj Advani, IBSF World Snooker Championship semi-final
दोहा। पंद्रह बार के विश्व चैंपियन पंकज आडवाणी ने यहां आईबीएसएफ विश्व स्नूकर चैंपियनशिप के सेमीफाइनल में जगह बनाकर भारत के लिए पदक सुनिश्चित किया। आडवाणी ने क्वार्टर फाइनल में थाईलैंड के थानावत तिरोपोंगपाईबून को रोमांचक मुकाबले में 6-5 से हराकर भारत के लिए टूर्नामेंट के पुरुष वर्ग में पदक पक्का किया।
भारतीय खिलाड़ी एक समय बेस्ट ऑफ 11 फ्रेम के मैच में 5-3 की बढ़त के साथ बेहद मजबूत स्थिति में था। थाईलैंड ने खिलाड़ी ने हालांकि इसके बाद जोरदार वापसी करते हुए अगले दोनों फ्रेम जीतकर स्कोर 5-5 कर दिया।
 
अंतिम और निर्णायक फ्रेम में भी दोनों के बीच कड़ा मुकाबला देखने को मिला और अंतिम शॉट में आडवाणी ने धैर्य बरकरार रखते हुए सेमीफाइनल में प्रवेश किया। आडवाणी सेमीफाइनल में वेल्स के एंड्रये पेगेट से भिड़ेंगे। सेमीफाइनल आज ही खेला जाएगा। इससे पहले आडवाणी ने अंतिम 32 के मुकाबले में पाकिस्तान के बाबर मसीह को 5-3 से हराया जबकि प्री क्वार्टर फाइनल में मलेशिया के कीन हू मोह को इसी अंतर से मात दी। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
रवींद्र जडेजा का आलोचकों को करारा जवाब...