शुक्रवार, 10 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Ravindra Jadeja, Jadeja's best score
Written By
Last Modified: सोमवार, 28 नवंबर 2016 (19:51 IST)

रवींद्र जडेजा का आलोचकों को करारा जवाब...

रवींद्र जडेजा का आलोचकों को करारा जवाब... - Ravindra Jadeja, Jadeja's best score
मोहाली। भारत के ऑलराउंडर रवींद्र जडेजा की बल्ले से बेहतर प्रदर्शन नहीं कर पाने के लिए कई बार आलोचना की जाती रही है, उन्होंने अपने आलोचकों को जवाब देते हुए आज यहां इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे टेस्ट में अपने करियर की सर्वश्रेष्ठ टेस्ट पारी खेली।
जडेजा ने विनम्रता से कहा लेकिन उनकी बात में व्यंग्य साफ दिख रहा था, जब उन्होंने कहा कि वह सिर्फ ‘विशेषज्ञ बल्लेबाज’ की तरह ही सोचते नहीं हैं बल्कि वह एक बल्लेबाज हैं। जडेजा के सर्वश्रेष्ठ टेस्ट स्कोर 90 रन की बदौलत भारत ने पहली पारी में 134 रन की बढ़त बनायी, जिससे इंग्लैंड की टीम मैच के तीसरे दिन काफी दबाव में आ ग।
 
जब उनसे पूछा गया कि क्या वह बल्लेबाजी करते हुए ज्यादा जिम्मेदार बन गए हैं क्योंकि आज उनके रक्षात्मक खेल को देखते हुए यह साफ झलक रहा था तो उन्होंने कहा, ‘ऐसा नहीं है कि मैं खुद को बल्लेबाज मानता हूं, बल्कि मैं बल्लेबाज हूं।’ उन्होंने अपना पक्ष साबित करने के लिए आंकड़ों का भी सहारा लिया।
 
सौराष्ट्र के इस आल राउंडर ने कहा, ‘मैं प्रथम श्रेणी क्रिकेट में 53 के औसत (ईएसपीएनक्रिकइंफो के हिसाब से 43 के औसत से) से रन बना रहा हूं, अगर आप टेस्ट मैचों को अलग रख दें तो ऐसा ही है। ऐसा पहली बार नहीं है जब मैंने 90 रन बनाए हैं।’ (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
उरुग्वे में फुटबॉल मैच के दौरान भड़की हिंसा