गुरुवार, 28 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Pankaj Advani, IBSF World Billiards Championship
Written By
Last Updated : सोमवार, 5 दिसंबर 2016 (19:29 IST)

मैचों की 'लाइव स्ट्रीमिंग' शानदार कदम : पंकज आडवाणी

मैचों की 'लाइव स्ट्रीमिंग' शानदार कदम : पंकज आडवाणी - Pankaj Advani, IBSF World Billiards Championship
बेंगलुरु। भारत के दिग्गज क्यू खिलाड़ी पंकज आडवाणी ने आईबीएसएफ विश्व बिलियर्डस चैंपियनशिप के मैचों की 'लाइव स्ट्रीमिंग' किए जाने के फैसले का स्वागत किया है।
आडवाणी ने चैंपियनशिप के पहले दिन कहा, यह शानदार है कि देशभर में एक लाख से अधिक बिलियर्डस प्रशंसक मैच देख पा रहे हैं। खेल को सीखने का सर्वश्रेष्ठ तरीका शीर्ष खिलाड़ियों को खेलते हुए देखना है और मुझे यकीन है कि सीधा प्रसारण युवाओं को खेल से जुड़ने और बिलियर्डस को करियर विकल्प के रूप में चुनने के लिए प्रेरित करेगा। खेल ऐप 'स्पोर्ट्स फ्लेशेस' मैचों का सीधा प्रसारण करेगा।
 
गत चैंपियन आडवाणी के अलावा सौरव कोठारी, ध्रुव सितवाला, रूपेश शाह, पीटर गिलक्रिस्ट, ऑस्ट्रेलिया के बेन जज, इंग्लैंड के नलिन पटेल और रोबर्ट हाल जैसे खिलाड़ी टूर्नामेंट में खिताब के लिए चुनौती पेश करेंगे। टूर्नामेंट की कुल इनामी राशि 20000 डॉलर है। (भाषा)
ये भी पढ़ें
शिखर धवन पिच पर दो घंटे करें नागिन डांस : सहवाग