• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Narsingh Yadav, wrestler, doping case
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 16 सितम्बर 2016 (17:51 IST)

नरसिंह डोपिंग मामले की जांच CBI करेगी

नरसिंह डोपिंग मामले की जांच CBI करेगी - Other Sports News, Narsingh Yadav, wrestler, doping case
नई दिल्ली। नरसिंह डोपिंग मामले की जांच सीबीआई करेगी। भारतीय पहलवान नरसिंह के खाने में कथित रूप से मिलावट की गई थी, जिसकी वजह से वह रियो ओलंपिक की कुश्ती प्रतियोगिता में ऐन वक्त पर भाग लेने से वंचित कर दिए गए थे। 
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री अखिलेश यादव ने नरसिंह  मामले में सीबीआई जांच कराने के लिए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी को पत्र भी लिखा था। प्रधानमंत्री को भेजे पत्र में अखिलेश ने कहा था कि सीबीआई जांच से ही नरसिंह यादव के खिलाफ लगे आरोपों की सच्चाई सामने आएगी। 
 
इस पत्र के बाद आखिरकार शुक्रवार की देर शाम यह खबर भी आ गई कि सीबीआई इस पूरे मामले की जांच करेगी ताकि इस मामले की तरह तक पहुंचा जा सके और जिसके कारण पूरे देश का सिर नीचा हुआ है, उस दोषी को सजा दी जा सके। 
 
उप्र के मुख्यमंत्री ने प्रधानमंत्री को लिखे पत्र के साथ नरसिंह यादव के उस पत्र को भी संबद्ध किया था, जिसमें उन्होंने कहा है कि पूरे प्रकरण में उसके साथ साजिश की गई है। अखिलेश ने कहा कि नरसिंह यादव ने हाल ही में उनसे मुलाकात कर कहा था कि वे सीबीआई जांच चाहते हैं। 
 
उल्लेखनीय है कि रियो ओलंपिक खेलों में 19 अगस्त को कुश्ती में पदक के दावेदार नरसिंह पर मुकाबले के ठीक 12 घंटे पहले ब्राजील के कोर्ट ऑफ आर्बिट्रेशन फॉर स्पोर्ट्‍स (CAS) द्वारा किसी भी प्रतियोगिता में भाग लेने पर 4 साल का प्रतिबंध लगा दिया था। इस फैसले के बाद नरसिंह ओलंपिक में हिस्सा लिए बगैर स्वदेश लौटे थे।  
ये भी पढ़ें
धोनी ने की ‘एमएस धोनी-द अनटोल्ड स्टोरी’ पर यह प्रतिक्रिया