• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Ispora,
Written By
Last Modified: रविवार, 17 जुलाई 2016 (18:17 IST)

खेल पत्रकारिता में बनाएं नए आयाम -पी. नरहरि

खेल पत्रकारिता में बनाएं नए आयाम -पी. नरहरि - Other Sports News, Ispora,
इन्दौर। खेल एक ऐसा क्षेत्र है जो सभी को जोड़े रखता है। आप लेखनी के जरिए ऐसा कार्य करें कि खेल पत्रकारिता में नए आयाम स्थापित कर सके और खेलों को ज्यादा से ज्यादा बढ़ावा दे। यह बात इंदौर के कलेक्टर पी. नरहरि ने इन्दौर स्पोर्ट्स राइटर्स एसोसिएशन (इस्पोरा) द्वारा आयोजित इस्पोरा के वार्षिक खेल महोत्सव के समापन व पुरस्कार वितरण के अवसर पर कही। 
नेहरू स्टेडियम में कलेक्टर पी. नरहरि के मुख्य आतिथ्य में सफल प्रतिस्पर्धियों को पुरस्कृत किया गया। अध्यक्षता नेशनल इंश्युरेन्स के मोहन वतनानी ने की। स्वागत भाषण इस्पोरा अध्यक्ष ओम सोनी ने दिया। स्वागत मधुकर पंवार, अरुण राठौर, अपारसिंह अरोरा, सुभाष सातलकर, रवि तिवारी, अनिल त्यागी, गजेन्द्र नागर, विकास मिश्रा, शैलेन्द्र सिरसाठ, प्रकाश कजोड़िया, बी.पी. चतुर्वेदी, अभय राहुल व दीपक मिश्रा ने किया। संचालन कपिश दुबे ने किया तथा आभार इस्पोरा सचिव विकास पांडे ने माना। 
 
अतिथियों ने बैडमिंटन विजेता राहुल शेलगांवकर, उपविजेता रफी मोहम्मद शेख, टेबल-टेनिस विजेता विभूति शर्मा, उपविजेता नरेन्द्र भाले, फ्री थ्रो बास्केटबॉल विजेता राजकुमार वर्मा, उपविजेता जितेन्द्र मिश्रा तथा कैरम विजेता नरेन्द्र भाले व उपविजेता विनय वर्मा को पुरस्कृत किया। इस वर्ष का श्रेष्ठ खिलाड़ी का पुरस्कार युवा खेल पत्रकार मिथिलेश कुमार को दिया गया।