• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, golfer Jason Day, JICA virus Rio Olympic
Written By
Last Updated :सिडनी , गुरुवार, 30 जून 2016 (00:49 IST)

'जीका' के डर से रियो ओलंपिक से हटे गोल्फर जैसन

'जीका' के डर से रियो ओलंपिक से हटे गोल्फर जैसन - Other Sports News, golfer Jason Day, JICA virus Rio Olympic
सिडनी। विश्व के नंबर एक गोल्फर ऑस्ट्रेलिया के जैसन डे ने ब्राजील में फैले 'जीका वायरस' के कारण रियो ओलंपिक से हटने का फैसला किया है।
जैसन ने मंगलवार को एक बयान में कहा कि मुझे बहुत दुख के साथ यह घोषणा करनी पड़ रही है कि मैं आगामी अगस्त में होने वाले रियो ओलंपिक में हिस्सा नहीं लूंगा। यह फैसला मैंने जीका वायरस के कारण लिया, क्योंकि भविष्य में मैं अपने परिवार को लेकर कोई खतरा नहीं उठाना चाहता।
 
गत वर्ष पहली बार पीजीए चैंपियनशिप का खिताब जीतने वाले जैसन ने कहा कि मैंने अपने पूरे जीवन में परिवार को सामने रखकर कोई निर्णय लिया है। मेडिकल एक्सपर्ट इस बात की पुष्टि कर चुके हैं कि रियो में भाग लेना मेरे और मेरे परिवार के लिए खतरनाक साबित हो सकता है। 
 
28 वर्षीय गोल्फर ने कहा कि मुझे उम्मीद है कि गोल्फ और ओलंपिक प्रशंसक मेरे फैसले को समझेंगे। जैसन अपने करियर में अब तक 10 खिताब अपने नाम कर चुके हैं। जैसन को गत वर्ष देश के शीर्ष खेल पुरस्कार 'द डॉन अवॉर्ड' से सम्मानित किया गया था। (वार्ता)