गुरुवार, 9 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Other Sports News, Davis Cu
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (18:29 IST)

डेविस कप में फ्रांस के खिलाफ खेलेंगे मरे

डेविस कप में फ्रांस के खिलाफ खेलेंगे मरे - Other Sports News, Davis Cu
लंदन। विश्व के नंबर एक खिलाड़ी ब्रिटेन के एंडी मरे फ्रांस के खिलाफ अप्रैल में होने वाले डेविस कप क्वार्टर फाइनल मुकाबले में अपनी राष्ट्रीय टीम के लिए खेलने उतरेंगे।
 
ब्रिटेन ने गत सप्तान कनाडा के खिलाफ डेविस कप विश्व ग्रुप में पहले राउंड का मुकाबला जीता था लेकिन मरे इसमें टीम का हिस्सा नहीं थे। ऑस्ट्रेलियन ओपन के चौथे दौर में जर्मनी के मिशा जेवेरेव के हाथों पराजित हो गए ब्रिटिश खिलाड़ी ने कहा कि कनाडा के खिलाफ मुकाबला काफी पेचीदा था लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद आराम की जरूरत थी,हालांकि वे अब अच्छा महसूस कर रहे हैं और फ्रांस के खिलाफ खेलने उतरेंगे।
 
मरे ने कहा कि मैं ऑस्ट्रेलियन ओपन के बाद बहुत थक गया था। मेरे शरीर को निश्चित ही आराम की जरूरत थी लेकिन मियामी के बाद फ्रांस में मैच के लिए मैं तैयार हूं। वर्ष 2015 डेविस कप मुकाबले में ब्रिटेन की जीत में मरे की अहम भूमिका रही थी और उन्होंने अपने 4 राउंड में सभी 11 मैच जीते थे।
 
विश्व रैंकिंग में शीर्ष खिलाड़ी मरे की अनुपस्थिति में ब्रिटेन ने कनाडा को 3-2 से हराया था जबकि फ्रांस ने जापान को 4-1 से हराकर अंतिम 8 में जगह बनाई। इससे पहले 2015 में ग्रास कोर्ट पर ब्रिटेन ने फ्रांस को हराया था जबकि इस बार मुकाबला फ्रांस में होगा और संभवत: इसे क्ले कोर्ट पर खेला जाएगा। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
लसिथ मलिंगा की एक साल बाद श्रीलंका टीम में वापसी