• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Lasith Malinga, Sri Lankan cricket team
Written By
Last Modified: शुक्रवार, 10 फ़रवरी 2017 (19:19 IST)

लसिथ मलिंगा की एक साल बाद श्रीलंका टीम में वापसी

लसिथ मलिंगा की एक साल बाद श्रीलंका टीम में वापसी - Lasith Malinga, Sri Lankan cricket team
कोलंबो। तेज गेंदबाज लसिथ मलिंगा ने एक साल बाद श्रीलंका की टी20 और एकदिवसीय टीम में वापसी की है। श्रीलंका क्रिकेट (एसएलसी) ने शुक्रवार को यह घोषणा की। 
मलिंगा वापसी पर पहली टी20 श्रृंखला ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ खेलेंगे। इस तेज गेंदबाज ने अपना आखिरी वनडे नवंबर 2015 और अंतिम टी20 फरवरी 2016 में खेला था।
 
कार्यवाहक कप्तान उपुल थरंगा की अगुवाई वाली टीम में मध्यक्रम के बल्लेबाज चमारा कापुगेदारा, सलामी बल्लेबाज दिलशान मुनवीरा और बल्लेबाज मिलिंदा श्रीवर्धना की भी वापसी हुई है।
 
टीम इस प्रकार है : 
उपुल थरंगा (कप्तान), निरोशन डिकवेला, असेला गुणरत्ने, दिलशान मुनवीरा, मिलिंदा श्रीवर्धने, कुसाल मेंडिस, सचित पतिराना, चमारा कापुगेदारा, सीकुगे प्रसन्ना, नुवान कुलशेखरा, इसुरू उदाना, दासुन शनाका, लक्षण सदाकन, लसिथ मलिंगा और विकुम संजय। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हाशिम अमला बने 50 शतक जड़ने वाले सातवें बल्लेबाज