मंगलवार, 19 नवंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Only one male Indian shuttler would be seen World Badminton Championship top four
Written By
Last Updated : बुधवार, 17 अगस्त 2022 (17:43 IST)

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कोई 1 ही भारतीय पहुंच पाएगा सेमीफाइनल

विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पुरुष वर्ग में कोई 1 ही भारतीय पहुंच पाएगा सेमीफाइनल - Only one male Indian shuttler would be seen World Badminton Championship top four
जापान की राजधानी टोक्यो में 21 से 28 अगस्त से होने वाले  विश्व बैडमिंटन चैंपियनशिप में पीवी सिंधू की सेवाएं ना मिलने के बाद भारत के लिए ए और बुरी खबर सामने आई है।

थॉमस कप विजेता भारतीय टीम का कोई एक खिलाड़ी ही सेमीफाइनल का रास्ता तय कर पाएगा। इसका कारण है तीनों भारतीय बैडमिंटन पुरुष खिलाड़ियों का एक ही ड्रॉ में होना।

पिछले सीजन के मेडल विजेता, किदांबी श्रीकांत, लक्ष्य सेन और एच एस प्रणय को एक ही ड्रॉ मिला है। इसका मतलब यह है कि इन तीनों में से कोई एक ही सेमीफाइनल का सफर तय कर पाएगा।

हालांकि युगल जोड़ी सात्विक साईराज और चिराग शेट्टी से खासी उम्मीदे हैं। पिछली बार टोक्यो ओलंपिक में सिर्फ 1 लीग मैच हारने के कारण भी वह आगे का सफर तय नहीं कर पाए थे।
ये भी पढ़ें
इंडीज को 2 टी-20 विश्वकप जिताने वाले आंद्रे रसेल को लगानी पड़ रही है सिलेक्शन की गुहार