सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nick Kyrgios, Tennis Tournament, Mexico Open
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 1 मार्च 2019 (18:29 IST)

किर्गियोस ने वावरिंका को हराकर सेमीफाइनल में प्रवेश किया

Nick Kyrgios
अकापुलको (मैक्सिको)। ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी निक किर्गियोस ने स्विट्जरलैंड के स्टान वावरिंका पर शानदार जीत से मैक्सिको ओपन के सेमीफाइनल में जगह सुनिश्चित की। 

 
 
किर्गियोस ने कल 17 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता राफेल नडाल पर नाटकीय जीत दर्ज की थी। उन्होंने गुरुवार को वावरिंका पर 7-5, 6-7, 6-4 से जीत हासिल कर अंतिम चार में प्रवेश किया। अब फाइनल में पहुंचने के लिए उनका सामना तीसरे वरीय जान इस्नर और आठवीं वरीयता प्राप्त जॉन मिलमैन के बीच होने वाले मुकाबले के विजेता से होगा। 
 
वहीं दूसरी वरीयता प्राप्त एलेक्जैंडर ज्वेरेव ने ऑस्ट्रेलिया के एलेक्स डि मिनौर पर 6-4, 6-4 की जीत से लगातार दूसरे साल सेमीफाइनल में प्रवेश किया। अब उनका सामना ब्रिटेन के कैमरन नौरी से होगा जिन्होंने अमेरिका के मैकेंजी मैकडोनल्ड को 6-3, 6-2 से मात दी। 
 
महिलाओं के वर्ग में पांचवीं वरीयता प्राप्त अमेरिका की सोफिया केनिन ने दुनिया की पूर्व नंबर एक खिलाड़ी रह चुकीं विक्टोरिया अजारेंका को 6-4, 4-6, 7-5 से शिकस्त दी। तीसरी वरीय क्रोएशिया के डोना वेकिच ने भी अगले दौर में प्रवेश किया जिन्होंने आठवीं वरीय ब्रिटेन की जोहाना कोंटा को 6-3 7-5 से पराजित किया। (वार्ता)