रविवार, 22 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra to defend diamond league tourament from next month
Written By
Last Modified: गुरुवार, 13 अप्रैल 2023 (21:47 IST)

5 मई से दोहा में डायमंड लीग खिताब का बचाव करेंगे नीरज चोपड़ा

5 मई से दोहा में डायमंड लीग खिताब का बचाव करेंगे नीरज चोपड़ा - Neeraj Chopra to defend diamond league tourament from next month
नई दिल्ली: भारत के शीर्ष भाला फेंक एथलीट और गत डायमंड लीग चैंपियन नीरज चोपड़ा पांच मई से डायमंड लीग सीरीज की दोहा मीट में अपने खिताब की रक्षा शुरू करेंगे।टोक्यो ओलंपिक गोल्ड मेडलिस्ट नीरज के अलावा ग्रेनाडा के विश्व चैंपियन एंडरसन पीटर्स और चेक गणराज्य के ओलंपिक सिल्वर मेडलिस्ट जाकूब वाडलेज भी इस प्रतियोगिता में हिस्सा लेंगे।

नीरज ने विश्व एथलेटिक्स से कहा, “इस गर्मी के लिये मेरा लक्ष्य एशियाई खेलों के साथ-साथ विश्व चैंपियनशिप और मेरे वांडा डायमंड लीग खिताब की रक्षा करना है। मैं 90 मीटर के निशान के करीब भी पहुंच रहा हूं, इसलिए मेरे लिये उस निशान को पार करना बहुत मायने रखता है।"

विश्व चैंपियनशिप में रजत पदक जीतने वाले नीरज ने 2022 में डायमंड लीग चैंपियन का ताज अपने सिर सजाया था, हालांकि वह दोहा मीट में हिस्सा नहीं ले सके थे।

आगामी कार्यक्रम एथलेटिक्स प्रशंसकों के लिये रोमांचक होगा क्योंकि पिछले दोहा आयोजन के विजेता पीटर्स (93.07 मीटर) और वाडलेज (90.88 मीटर) ने अपना-अपना व्यक्तिगत सर्वश्रेष्ठ पिछले साल इसी आयोजन में दिया था।शीर्ष तीन एथलीटों से सजे आयोजन को और प्रतिस्पर्धी बनाने के लिये यूरोपीय चैंपियन जर्मनी के जूलियन वेबर, केशोर्न वालकोट और जूलियस येगो भी दोहा मीट में हिस्सा लेंगे। (एजेंसी)
ये भी पढ़ें
गुजरात टाइटन्स के गेंदबाजों ने पंजाब के बल्लेबाजों पर कसा शिकंजा, 153 रन बना पाई मेजबान