गुरुवार, 19 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra qualifies for World Championship Final with a gigantic throw
Written By
Last Updated : शुक्रवार, 25 अगस्त 2023 (16:03 IST)

88.77 मीटर के शानदार थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा पहुंचे विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में (Video)

88.77 मीटर के शानदार थ्रो के साथ नीरज चोपड़ा पहुंचे विश्व चैंपियनशिप के फाइनल में (Video) - Neeraj Chopra qualifies for World Championship Final with a gigantic throw
भारत के शीर्ष भाला फेंक एथलीट Neeraj Chopra नीरज चोपड़ा ने  World Championship विश्व चैंपियनशिप के क्वालीफाइंग राउंड में 88.77 मीटर के शानदार थ्रो के साथ फाइनल के लिये क्वालीफाई कर लिया।

नीरज अपने पहले ही प्रयास में भाले को 88.77 मीटर दूर फेंककर क्वालीफाइंग राउंड के ग्रुप-ए में शीर्ष पर रहे। विश्व चैंपियनशिप के फाइनल का क्वालीफिकेशन निशान 83 मीटर पर निर्धारित था।

नीरज ने इसी के साथ पेरिस ओलंपिक 2024 में भी क्वालीफाई कर लिया। पेरिस ओलंपिक में क्वालीफाई करने के लिये खिलाड़ियों को कम से कम 85.50 मीटर की दूरी पर भाला फेंकना था। ओलंपिक क्वालीफिकेशन प्रक्रिया एक जुलाई 2023 को शुरू हुई थी और 30 जून 2024 तक जारी रहेगी।

केवल विश्व एथलेटिक्स नियमों के अनुरूप विश्व एथलेटिक्स, क्षेत्रीय संघों या राष्ट्रीय महासंघों (नीरज के मामले में भारतीय एथलेटिक्स महासंघ) द्वारा आयोजित या अधिकृत प्रतियोगिताओं में प्रदर्शन ही ओलंपिक क्वालीफिकेशन के लिये मान्य होते हैं।(एजेंसी)
ये भी पढ़ें
बतौर कप्तान पहले एशिया कप में खिताब जिताने वाले पहले भारतीय कप्तान बने रोहित