1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Neeraj Chopra Arshad Nadeem face off in Poland is impossible, says Pakistan athlete coach
Written By WD Sports Desk
Last Modified: शुक्रवार, 25 जुलाई 2025 (11:02 IST)

पोलैंड में चोपड़ा-नदीम का आमना-सामना असंभव, पाकिस्तान के एथलीट के कोच ने कहा

neeraj chopra hindi news
पोलैंड में डायमंड लीग में दो बार के ओलंपिक पदक विजेता नीरज चोपड़ा (Neeraj Chopra) और मौजूदा चैंपियन अरशद नदीम (Arshad Nadeem) के बीच बहुप्रतीक्षित मुकाबले पर अनिश्चितता बनी हुई है क्योंकि पाकिस्तानी भाला फेंक खिलाड़ी की हाल में इंग्लैंड में पिंडली की मांसपेशियों की सर्जरी हुई है। चोपड़ा और नदीम 2024 पेरिस ओलंपिक (Paris Olympics) में पुरुषों की भाला फेंक प्रतियोगिता के एक साल बाद अगले महीने पहली बार आमने-सामने होने वाले थे। पाकिस्तानी एथलीट ने पेरिस ओलंपिक में 92.97 मीटर के शानदार थ्रो से स्वर्ण पदक जीता था।
 
टोक्यो ओलंपिक 2021 में स्वर्ण पदक जीतने वाले 27 वर्षीय चोपड़ा को पेरिस में 89.45 मीटर के सर्वश्रेष्ठ थ्रो के साथ रजत पदक से संतोष करना पड़ा।
 
दोनों खिलाड़ी 16 अगस्त को पोलैंड के सिलेसिया में डायमंड लीग (Diamond League) और फिर अगले महीने स्विट्जरलैंड में एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करने वाले थे।


 
नदीम के कोच सलमान बट इंग्लैंड में उनके साथ हैं। उन्होंने बताया कि मौजूदा ओलंपिक चैंपियन का दोनों स्पर्धाओं में खेलना अनिश्चित हैं क्योंकि उनका ध्यान सितंबर में टोक्यो में होने वाली विश्व एथलेटिक्स चैंपियनशिप में वापसी पर लगा है।
 
बट ने कहा, ‘‘वह (नदीम) सितंबर में टोक्यो  में होने वाली विश्व चैंपियनशिप की तैयारी पर ध्यान केंद्रित कर रहे हैं इसलिए उन्होंने अपनी पिंडली की मांसपेशी की सर्जरी कराने का फैसला किया जो पिछले कुछ समय से परेशान कर रही थी। ’’
 
उन्होंने आगे कहा, ‘‘मुझे नहीं लगता कि विश्व चैंपियनशिप तक वे एक-दूसरे के खिलाफ प्रतिस्पर्धा करेंगे। ’’  (भाषा)
ये भी पढ़ें
चौबे ने मौजूदा सेशन में ISL के आयोजन का आश्वासन दिया, मुख्य कोच की नियुक्ति 10 दिन में होगी