नवजोत ने स्वर्ण जीत रचा इतिहास, साक्षी को कांस्य
नई दिल्ली। भारत की नवजोत कौर ने किर्गिस्तान के बिश्केक में चल रही सीनियर एशियाई कुश्ती चैंपियनशिप के महिला 65 किग्रा वर्ग में स्वर्ण पदक जीतकर इतिहास रच दिया, जबकि ओलम्पिक कांस्य पदक विजेता साक्षी मालिक ने 62 किग्रा वर्ग में कांस्य हासिल किया।
भारत का इस प्रतियोगिता में यह पहला स्वर्ण पदक है और इन दो पदकों के साथ भारत के कुल पदकों की संख्या छह पहुंच गई है, जिनमें एक स्वर्ण, एक रजत और चार कांस्य पदक शामिल हैं। इस बीच शनिवार को पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबलों में बजरंग और विनोद ओमप्रकाश कांस्य पदक की होड़ में पहुंच गए हैं।
नवजोत ने शुक्रवार को फाइनल मुकाबले में जापानी महिला पहलवान मीयू इमाई को 9-1 से पराजित किया और अपनी पुरानी हार का बदला भी चुका लिया। नवजोत इस उपलब्धि के साथ ही एशिया में स्वर्ण पदक जीतने वाली पहली भारतीय महिला पहलवान बन गईं हैं।
भारत की ओलम्पिक पदक विजेता साक्षी मलिक ने 62 किलोग्राम वजन वर्ग में कांस्य पदक जीता। उन्होंने कांस्य पदक मुकाबले में कजाकिस्तान की अयोलिम काश्ममोवा को 10-7 से हराया। पुरुष फ्रीस्टाइल मुकाबलों में भारत के पांच पहलवान राहुल अवारे (57), बजरंग (65), विनो ओमप्रकाश (70), जितेन्दर (79) और मौसम खत्री (97) उतरे और इनमें से बजरंग तथा विनोद ही कांस्य पदक की होड़ में पहुंच पाए।
बजरंग ने क्वालिफिकेशन में तुर्कमेनिस्तान के सपरमायरत मिरादोव को 16-5 से हराया, लेकिन वे क्वार्टर फाइनल में जापान के देइची ताकातानी से 5-7 से हार गए। ताकातानी के फाइनल में पहुंचने के कारण बजरंग को रेपेचेज में उतरने का मौका मिला, जहां उन्होंने ताजिकिस्तान के अब्दुलकासिम फेजिव को 12-2 से पराजित किया और अब कांस्य पदक के लिए उनका मुकाबला ईरान के यूनुस अल्याकबाक से होगा।
विनोद को क्वार्टरफाइनल में उज्बेकिस्तान के इख्तियोर नवरुजोव से 3-6 से हार का सामना करना पड़ा। नवरुजोव के फाइनल में पहुंचने से विनोद को कांस्य पदक के लिए उतरने का मौका मिला, जहां उनकी भिड़ंत किर्गिस्तान के एलमैन डोगडुर्बेक से होगी।
राहुल 57 किग्रा वर्ग के क्वालिफिकेशन में ईरान के नादेर अहमद से 4-8 से, जितेन्दर 79 किग्रा के क्वालिफिकेशन कजाखिस्तान के गैलिमझान उसेरबाएव से 1-8 से और मौसम खत्री 97 किग्रा के क्वार्टरफाइनल में जापान के ताकेशी यामागुची से 0-5 से पराजित हो गए।
नवजोत की ऐतिहासिक उपलब्धि पर भारतीय कुश्ती संघ के अध्यक्ष बृजभूषण शरण सिंह, पद्मभूषण से सम्मानित महाबली सतपाल, दोहरे ओलम्पिक पदक विजेता सुशील कुमार, योगेश्वर दत्त, भारत केसरी जगदीश कालीरमन, रेलवे स्पोर्ट्स प्रमोशन बोर्ड की सचिव रेखा यादव ने बधाई दी है। (वार्ता)