मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nadal say, Leander Paes is one of the best
Written By
Last Modified: नई दिल्ली , रविवार, 18 सितम्बर 2016 (15:56 IST)

लिएंडर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक : नडाल

लिएंडर दुनिया के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक : नडाल - Nadal say, Leander Paes is one of the best
नई दिल्ली। युगल मैच में जीत के साथ स्पेन को एक बार फिर डेविस कप के विश्व ग्रुप में जगह दिलाने के बाद 14 बार के ग्रैंडस्लैम विजेता रफेल नडाल ने कहा कि भारत के दिग्गज खिलाड़ी लिएंडर पेस युगल के सबसे बड़े सितारों में से एक होने के अलावा टेनिस के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक हैं।
 
मार्क लोपेज के साथ मिलकर लिएंडर पेस और साकेत माइनेनी की जोड़ी को 4-6, 7-6, 6-4, 6-4 से हराकर स्पेन को दोबारा विश्व ग्रुप में जगह दिलाने के बाद नडाल ने कहा कि उसने (लिएंडर) शानदार मैच खेला। रविवार की रात शानदार थी, यहां उसके देश में उसके साथ खेलना बेहतरीन है। वे युगल के सबसे बड़े सितारों में से एक और खेल के इतिहास के सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ियों में से एक है। 
 
उन्होंने कहा कि उसके खिलाफ प्रतिस्पर्धा पेश करना शानदार रहा, यह कड़ा मैच था। वे अच्छा खेले लेकिन हमें खुशी है कि हमने जीत दर्ज की और विश्व ग्रुप में वापसी की। हमारे इतने सारे खिलाड़ी शीर्ष 100 में हैं इसलिए हमें वहीं होना चाहिए। यही हमारा लक्ष्य था और हमने यह हासिल किया। 
 
स्पेन की ओलंपिक चैंपियन जोड़ी एक समय पहला सेट गंवाने के बाद दूसरे में भी 4-5 से पीछे थी लेकिन इसके बाद वापसी करते हुए जीत दर्ज करते हुए अपनी टीम को 3-0 की अजेय बढ़त दिलाने में सफल रही।
 
नडाल ने इसके साथ ही पुष्टि की कि पेट खराब होने के कारण ही वे शुक्रवार को रामकुमार रामनाथन के खिलाफ पहले एकल मुकाबले में नहीं खेल पाए थे तथा कलाई की समस्या नहीं थी। सभी को मेरी स्थिति पता है कि मैं इसे लेकर हमेशा ईमानदार रहता हूं। मेरी कलाई में सुधार हो रहा है लेकिन अब भी यह मुझे थोड़ा परेशान करती है, लेकिन मैं प्रगति से खुश हूं। 
 
उन्होंने कहा कि यहां काफी उमस है और अभ्यास के बाद मैंने होटल में लंच किया और महसूस किया कि कोर्ट पर उतरने के लिए मैं अच्छा महसूस नहीं कर रहा। फेली (फेलिसियानो लोपेज) कोर्ट पर उतरने के लिए अच्छी स्थिति में था इसलिए वह खेला। 
 
भारत में खेलने के अनुभव पर नडाल ने कहा कि जहां हम अधिकतर नहीं खेलते उस देश में खेलना हमेशा ही विशेष होता है। भारत में मैं कुछ साल चेन्नई में खेला और पिछले साल आईपीटीएल में और इस साल डेविस कप में। यहां प्रशंसक जुनूनी हैं और यह खिलाड़ियों और खेल के लिए अच्छा है। 
 
यह पूछने पर कि क्या वे अगले साल आईपीटीएल में खेलेंगे? नडाल ने कहा कि मैं आईपीटीएल में खेलूंगा लेकिन मुझे नहीं पता कि मैं भारत के खिलाफ खेलूंगा या नहीं? आपको यह महेश भूपति से पूछना होगा। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' से जीती सीरीज