मंगलवार, 14 जनवरी 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. India A, Australia A, Test series, Indian cricket team
Written By
Last Updated : रविवार, 18 सितम्बर 2016 (17:56 IST)

मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' से जीती सीरीज

मैच ड्रॉ, ऑस्ट्रेलिया 'ए' ने भारत 'ए' से जीती सीरीज - India A, Australia A, Test series, Indian cricket team
ब्रिसबेन। तेज बारिश और गीले मैदान के बाद भारत 'ए' और ऑस्ट्रेलिया 'ए' के बीच दूसरे गैर आधिकारिक टेस्ट मैच का चौथा और आखिरी दिन रविवार को पूरी तरह बर्बाद हो गया तथा मैच को ड्रॉ घोषित कर दिया गया। इससे मेजबान टीम ने 1-0 से यह सीरीज अपने नाम कर ली।
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने पहला 4 दिवसीय मैच 3 विकेट से जीतकर 2 मैचों की इस सीरीज में 1-0 की बढ़त बनाई थी और वह दूसरे मैच में भी जीत के साथ क्लीन स्वीप के बेहद करीब थी जबकि भारतीय टीम पर पारी की हार का खतरा मंडराने लगा था। लेकिन मैच के चौथे और आखिरी दिन वर्षा के कारण 1 भी गेंद नहीं डाली जा सकी और मैच को ड्रॉ समाप्त करना पड़ा। 
 
इससे पहले मैच के तीसरे दिन भारत 'ए' ने अपनी दूसरी पारी में दिन का खेल समाप्त होने तक 60 ओवरों में 4 विकेट खोकर 158 रन का स्कोर बनाया था और वह ऑस्ट्रेलिया 'ए' से 108 रन पीछे थी।
 
भारतीय टीम की ओपनिंग जोड़ी अखिल हेरवदकर ने नाबाद 82 और फैज फजल ने 29 रन का योगदान दिया था और पहले विकेट के लिए 84 रन की मजबूत साझेदारी की थी, लेकिन इसके बाद उसने अपने 4 विकेट 16 रन के अंतर पर गंवा दिए। 
 
ऑस्ट्रेलिया 'ए' की ओर से जॉन होलांड ने 15 ओवरों में 59 रन देकर भारतीय टीम के सभी तीनों विकेट लिए थे। उन्होंने करुण नायर (1), मनीष पांडे (8) और कप्तान नमन ओझा (0) के विकेट लिए। फजल रनआउट हुए थे। 
 
ऑस्ट्रेलियाई टीम ने अपनी पहली पारी में 3 अर्द्धशतकों और 1 शतक की मदद से 435 रन बनाए थे। अपना दूसरा प्रथम श्रेणी शतक बनाने वाले हिल्टन कार्टराइट को उनकी 117 रनों की पारी के लिए 'मैन ऑफ द मैच' चुना गया। (वार्ता)