शनिवार, 26 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Nadal rolls into Mexico Open quarters
Written By
Last Modified: अकापुल्को , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (12:26 IST)

नडाल अकापुल्को टेनिस के क्वार्टर फाइनल में

Rafael Nadal
अकापुल्को। ऑस्ट्रेलियाई ओपन के फाइनल में रोजर फेडरर से हारने के बाद पहली बार किसी टूर्नामेंट में भाग ले रहे राफेल नडाल ने इटली के पाओलो लोरेंजी को 6-1, 6-1 से हराकर एटीपी अकापुल्को टेनिस टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में प्रवेश किया। 
 
नडाल ने शुरू से ही शानदार खेल दिखाया और अपनी सर्विस पर केवल सात प्वाइंट गंवाये और किसी भी समय उनकी सर्विस टूटने की स्थिति नहीं आई। उनका अगला मुकाबला जापान के योशिहितो निशियोका से होगा जिन्होंने ऑस्ट्रेलिया के जॉर्डन थॉम्पसन को 6-4, 3-6, 6-0 से पराजित किया।
 
आस्ट्रेलिया के निक किर्गियोस भी अंतिम आठ में पहुंचने में सफल रहे। उन्होंने अमेरिका के डोनाल्ड यंग को 6-2, 6-4 से हराया। क्रोएशिया के तीसरी वरीयता प्राप्त मारिन सिलिच ने हमवतन बोर्ना कोरिच को 6-3, 2-6, 6-3 से हराकर क्वार्टर फाइनल में जगह बनाई। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
बोपन्ना-माटकोवस्की दुबई ओपन के सेमीफाइनल में