• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Bopanna, Matkowski reach semifinal in Dubai
Written By
Last Modified: दुबई , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (14:28 IST)

बोपन्ना-माटकोवस्की दुबई ओपन के सेमीफाइनल में

बोपन्ना-माटकोवस्की दुबई ओपन के सेमीफाइनल में - Bopanna, Matkowski reach semifinal in Dubai
दुबई। भारत के रोहन बोपन्ना ने सत्र के अपने चौथी जोड़ीदार पोलैंड के मार्सिन माटकोवस्की के साथ मिलकर दुबई ड्यूटी फ्री टेनिस चैंपियनशिप के पुरुष युगल के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया है।
 
बोपन्ना और माटकोवस्की की गैरवरीयता प्राप्त जोड़ी ने इस 2,617,160 डॉलर इनामी हार्डकोर्ट टूर्नामेंट के क्वार्टर फाइनल में रोमानिया के फ्लोरिन मार्जिया और सर्बिया के विक्टर ट्रोइस्की को 6-3, 6-4 से हराया। 
 
बोपन्ना का यह इस सत्र में दूसरा सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन है। उन्होंने सत्र के शुरू में हमवतन जीवन नेदुचेझियन के साथ मिलकर चेन्नई ओपन का खिताब जीता था। बोपन्ना और माटकोवस्की ने पहले दौर में इवान डोडिग और मार्सेल ग्रैनोलर्स की दूसरी वरीयता प्राप्त जोड़ी को 5-7, 6-3, 11-9 से हराकर उलटफेर किया था।
 
सेमीफाइनल में बोपन्ना और माटकोवस्की का मुकाबला लिएंडर पेस और उनके स्पेनिश जोड़ीदार गुलेरमो गर्सिया लोपेज से हो सकता है। पेस और लोपेज को क्वार्टर फाइनल में कनाडा डेनियल नेस्टर और फ्रांस के एडुआर्ड रोजर वेसलिन से भिड़ना है। एकल में कोई भारतीय नहीं खेल रहा है। प्रजनेश गुणेश्वरन क्वालीफाइंग के पहले दौर में रोमानिया के मारियास कोपिल से 2-6, 2-6 से हार गए थे। (भाषा)
ये भी पढ़ें
वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया