मंगलवार, 31 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. West Indies' Dwayne Smith Announces Retirement
Written By
Last Modified: पोर्ट ऑफ स्पेन , गुरुवार, 2 मार्च 2017 (14:32 IST)

वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया

वेस्टइंडीज के ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लिया - West Indies' Dwayne Smith Announces Retirement
पोर्ट ऑफ स्पेन। पिछले 2 साल से वेस्टइंडीज की टीम से बाहर चल रहे ऑलराउंडर ड्वेन स्मिथ ने अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट से संन्यास लेने की घोषणा की है। पाकिस्तान सुपरलीग में खेल रहे स्मिथ ने वेस्टइंडीज की तरफ से अपना आखिरी मैच मार्च 2015 में विश्व कप में संयुक्त अरब अमीरात के खिलाफ खेला था। 
 
वे हालांकि इंडियन प्रीमियर लीग सहित विश्वभर की अन्य टी-20 लीग के लोकप्रिय खिलाड़ियों में शामिल हैं। स्मिथ ने अपना पहला टेस्ट मैच जनवरी 2004 में दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ केपटाउन में खेला था। उन्हें हालांकि अपने करियर में केवल 10 टेस्ट मैच खेलने का मौका मिला जिसमें उन्होंने 24.61 की औसत से 320 रन बनाए जिसमें 1 शतक भी शामिल है। उनके नाम पर 7 टेस्ट विकेट भी दर्ज हैं। 
 
यह 33 वर्षीय क्रिकेटर सीमित ओवरों के क्रिकेट में अधिक सफल रहा। स्मिथ ने 105 वनडे मैचों में 1,560 रन बनाए और 61 विकेट लिए जबकि 33 टी-20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में उनके नाम पर 582 रन और 7 विकेट दर्ज हैं। (भाषा)
 
ये भी पढ़ें
आसान नहीं है गुप्टिल की टेस्ट टीम में वापसी