नडाल और फेडरर में होगी अंतिम जंग
मेलबोर्न। नौवीं वरीयता प्राप्त स्पेन के राफेल नडाल ने अपनी करिश्माई फॉर्म में लौटते हुए बुल्गारिया के ग्रिगोर दिमित्रोव की कड़ी चुनौती पर शुक्रवार को मैराथन संघर्ष में 6-3,5-7,7-6,6-7,6-4 से काबू पाते हुए ऑस्ट्रेलियन ओपन के खिताबी मुकाबले में प्रवेश कर लिया जहां उनके सामने पुराने प्रतिद्वंद्वी स्विटजरलैंड के रोजर फेडरर की चुनौती होगी।
14 ग्रैंड स्लेम खिताब जीत चुके नडाल ने 15 वीं सीड दिमित्रोव को चार घंटे 56 मिनट तक चले पांच सेटों तक चले मुकाबले में हराया। 17 ग्रैंड स्लेम जीत चुके फेडरर ने हमवतन स्टेनिसलास वावरिंका को पांच सेटों के मैराथन संघर्ष में 7-5, 6-3, 1-6, 4-6, 6-3 से हराया था।
टेनिस इतिहास में कुल 31 ग्रैंड स्लेम खिताब अपने नाम रखने वाले फेडरर और नडाल का रविवार को खिताबी मुकाबला हर लिहाज से विस्फोटक होगा। फेडरर अपने 18वें ग्रैंड स्लेम से अब एक कदम दूर हैं जबकि नडाल 15 वें ग्रैंड स्लेम की तलाश में उतरेंगे।
टेनिस के इन दोनों दिग्गजों को लंबे समय से एक अदद ग्रैंड स्लेम खिताब की तलाश है। फेडरर ने अपना आखिरी ग्रैंड स्लेम खिताब 2012 में विंबलडन के रूप में जीता था। उसके बाद से लगभग साढ़े चार साल गुजर चुके हैं फेडरर के हाथ कोई और ग्रैंड स्लेम नहीं लगा है।(वार्ता)