मोटो जीपी रेस के राउंड-19 में रेपसोल होंडा टीम ने मिले-जुले प्रदर्शन के बाद खिताब हासिल किया
वेलेंशिया। स्पेन के वेलेंशिया में मोटो जीपी रेस के राउंड-19 में रेपसोल होंडा टीम ने अपने स्टार राइडरों के मिले-जुले प्रदर्शन के बाद टीम चैंपियनशिप खिताब हासिल करने के साथ सत्र में अपनी खिताबी हैट्रिक भी पूरी कर ली।
वेलेंशिया में खराब मौसम से ट्रैक की स्थिति इस कदर खतरनाक हो गई कि वहां होंडा के मार्केज सहित नौ राइडरों को क्रैश झेलना पड़ गया। इससे पहली रेस के 13वें लैप पर रेस को दोबारा शुरू करना पड़ा। दूसरी रेस को भी इसके आधे घंटे बाद शुरू कराया गया।
दानी ने 11वें लैप में चौथे स्थान से शुरुआत की और रेस में पांचवें नंबर पर रहे। उन्होंने 13.351 सेकंड का सर्वश्रेष्ठ लैप टाइम निकाला जिससे रेपसोल होंडा ने कुल 46 अंकों के साथ टीम चैंपियनशिप खिताब अपने नाम किया।
रेपसोल होंडा टीम ने इससे पहले जापान में राइडर्स खिताब और मलेशिया में 18वें राउंड में कंस्ट्रक्टर्स खिताब जीता था। होंडा के लिए हालांकि मलेशिया ग्रां प्री में चैंपियन रहे मार्केज का क्रैश निराशाजनक रहा। मार्केज सातवें लैप के नौवें टर्न पर दुर्घटना का शिकार हुए और दूसरी रेस में हिस्सा नहीं ले सके।
हालांकि दानी ने दोबारा रेस शुरू होने पर अच्छी रणनीति दिखाई और पांचवें नंबर पर रहकर टीम के लिए खिताब सुनिश्चित किया।
इसी के साथ दानी ने अपने 18 वर्ष के मोटो जीपी करियर पर भी विराम लगा दिया। भावुक होंडा राइडर ने अपने सफल जीपी करियर में वर्ष 2003, 2004 और 2005 में तीन विश्व खिताब जीते। उन्होंने रेसिंग करियर में 49 पोल पोजिशन हासिल करने के अलावा 54 रेस जीत दर्ज कीं और 153 बार पोडियम और 64 बार सबसे तेज लैप समय निकाला।
दानी ने रेस के बाद कहा, इस रेस में मुझे अलग तरह का अहसास था और मैं शुरुआत से जानता था कि यह मेरी आखिरी रेस है। मौसम काफी खराब था और दोनों रेस में मुझे काफी संघर्ष करना पड़ा। लेकिन दूसरी रेस में मैंने बेहतर प्रदर्शन किया। मैंने रणनीति बदली जिससे मैं क्रैश से बच गया। पिट में वापसी पर मेरा परिवार और दोस्त मेरे साथ थे और मैं अब उनके साथ समय बिताऊंगा।
रेपसोल होंडा टीम अब अपने 2019 सत्र की शुरुआत मंगलवार से दो दिवसीय टेस्ट से करेगी जिसमें एक बार फिर 2018 के विश्व चैंपियन मार्केज पर उम्मीदें टिकीं होंगी। (वार्ता)