शनिवार, 27 अप्रैल 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Mohan Bagan East Bengal All India Football Federation
Written By
Last Modified: कोलकाता , शनिवार, 2 दिसंबर 2017 (18:44 IST)

चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच कल मुकाबला

चिर प्रतिद्वंदी ईस्ट बंगाल और मोहन बागान के बीच कल मुकाबला - Mohan Bagan East Bengal All India Football Federation
कोलकाता। आई-लीग की बड़ी टीमों में शामिल चिर प्रतिद्वंदी मोहन बागान और ईस्ट बंगाल की टीमों के बीच रविवार को यहां के ऐतिहासिक सॉल्टलेक स्टेडियम में मुकाबला होगा लेकिन यह मैच 'असामान्य समय' पर खेला जाएगा।
 
अखिल भारतीय फुटबॉल महासंघ (एआईएफएफ) ने हालांकि कहा है कि आई-लीग देश की सबसे बड़ा घरेलू टूर्नामेंट है लेकिन यह बात किसी से छुपी नहीं कि आकर्षक मानी जाने वाली इंडियन सुपर लीग (आईएसएल) को न सिर्फ बेहतर खिलाड़ी मिले हैं बल्कि प्रसारण के मामले में भी उसने बाजी मारी है। आईलीग की स्थिति तो इससे भी खराब हो रही कि टूर्नामेंट के सबसे बड़े मैचों में से एक इस मैच को दोपहर 2 बजे खेला जाएगा। कोलकाता की इन टीमों के लिए 1984 के बाद यह पहली बार है, जब मैच दोपहर में खेला जाएगा।
 
आईएसएल के मैच शाम 5.30 और रात 8 बजे खेले जाते हैं इसलिए आईलीग के मैचों को इससे पहले खेला जा रहा है। इस मैदान में दोनों टीमों के बीच 680 दिनों के बाद मुकाबला होगा। पिछले साल 23 जनवरी को यहां खेला गया मैच 1-1 से ड्रॉ रहा था।
 
मोहन बागान के सहायक कोच शंकरलाल चक्रवर्ती ने कहा कि इस बड़े मैच के लिए यह असामान्य समय है। हमने खिलाड़ियों से वॉर्मअप के लिए दोपहर 1.10 बजे मैदान में पहुंचने को कहा है। इसका यह मतलब है कि खिलाड़ियों को सुबह जल्दी खाना खाना होगा, शायद 10 बजे तक जिससे उनके खेल पर असर पड़ सकता है। 
 
ईस्ट बंगाल के 12 खिलाड़ी आईएसएल टीमों से जुड़ गए हैं। हालांकि मोहन बगान को चैंपियन बनाने में अहम भूमिका निभाने वाले जापानी खिलाड़ी कात्सुमी युसा सुनहरी लाल (ईस्ट बंगाल) जर्सी में दिखेंगे। 
 
युसा ने कहा कि मैं दोनों टीमों के बीच कई मुकाबलों का हिस्सा रहा हूं। हर मैच दूसरे से अलग होता है लेकिन इस बार मेरे लिए कुछ नया है। मोहन बागान का सामना करने को लेकर मैं उत्सुक हूं। मैं उनका सम्मान करता हूं लेकिन मैच में मेरा ध्यान ईस्ट बंगाल के खिलाड़ी के तौर पर होगा। (भाषा)
ये भी पढ़ें
बदलाव के दौर से गुजर रही है श्रीलंका टीम : डायस