बुधवार, 9 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Sri Lanka team national team test series
Written By
Last Updated : रविवार, 3 दिसंबर 2017 (10:03 IST)

बदलाव के दौर से गुजर रही है श्रीलंका टीम : डायस

Sri Lanka team
मुंबई। श्रीलंका के पूर्व बल्लेबाज राय डायस ने शनिवार को यहां कहा कि संघर्ष कर रही राष्ट्रीय टीम को थोड़ा समय दिया जाना चाहिए, क्योंकि टीम के ज्यादातर खिलाड़ी ज्यादा अनुभवी नहीं हैं।
 
उन्होंने कहा कि टीम बदलाव के दौर से गुजर रही है और उसे संतुलन बनाने में थोड़ा समय लगेगा। भारत के साथ मौजूदा 3 मैचों की टेस्ट श्रृंखला में 1-0 से पिछड़ रही श्रीलंकाई टीम को मुश्किल समय का सामना करना पड़ रहा है। डायस ने कहा कि हमारी टीम में युवा खिलाड़ी हैं जिन्हें थोड़े अनुभव की जरूरत है। उन्हें उत्साहित या चिंतित होने की जरूरत नहीं। बदलाव की प्रक्रिया जारी है, इसमें थोड़ा समय लगेगा। हमें भारत और दूसरी शीर्ष टीमों के खिलाफ खेलना जारी रखना होगा। 
 
उन्होंने कहा कि हमारे लिए यह सामान्य स्थिति है और उम्मीद है कि हम भारतीय टीम से काफी कुछ सीखेंगे और भविष्य बेहतर होगा। डायस यहां श्रीलंका की अंडर-19 टीम के कोच के तौर पर आए हैं जिसने शनिवार को समाप्त हुए अंडर-19 चैलेंजर ट्रॉफी में भाग लिया था। (भाषा)