सोमवार, 7 अप्रैल 2025
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. क्रिकेट
  3. समाचार
  4. Rangana Herat Sri Lanka Second Test match
Written By
Last Updated :नई दिल्ली , बुधवार, 29 नवंबर 2017 (23:35 IST)

श्रीलंकाई स्पिनर रंगना हेरात दिल्ली टेस्ट से बाहर

Sri Lanka
नई दिल्ली। श्रीलंका के लेफ्ट आर्म स्पिनर रंगना हेरात पीठ में चोट के कारण भारत के खिलाफ दो दिसंबर से राजधानी में शुरू होने वाले तीसरे और आखिरी क्रिकेट टेस्ट से बाहर हो गए हैं। 
 
मेजबान भारत ने नागपुर में खेले गए दूसरे टेस्ट में श्रीलंका को पारी और 239 रन से पराजित किया था और वह 1-0 से आगे है। पहला मैच कोलकाता में ड्रॉ समाप्त हुआ था और अब दिल्ली में दो दिसंबर से शुरू होने वाला तीसरा मैच भारत के लिए जीत के लिहाज़ से तो श्रीलंका के लिए सीरीज़ ड्रॉ कराने के लिहाज़ से अहम होगा।
 
हालांकि श्रीलंका के अनुभवी और धाकड़ माने जाने वाले स्पिनर हेरात के बाहर हो जाने से मेहमान टीम को करारा झटका लगा है। हेरात की जगह लेग स्पिनर जैफरी वैंडरसे को टीम में शामिल किया जा सकता है जिन्हें टेस्ट में फिलहाल खेलने का अनुभव नहीं है।
       
पहले कोलकाता मैच में हेरात को तेज़ गेंदबाज़ों के लिए मददगार पिच पर कोई विकेट नहीं मिला था लेकिन उन्होंने 67 रन की अहम पारी खेलकर पहली पारी में श्रीलंका को 122 रन की बढ़त दिलाने में भूमिका निभाई थी। वहीं नागपुर में जहां भारतीय स्पिनरों को 13 विकेट मिले थे हेरात मात्र एक विकेट ही ले सके थे।
 
श्रीलंकाई टीम के गेंदबाजों ने जहां भारतीय बल्लेबाजों को पहले मैच में काफी परेशान किया तो वहीं दूसरे मैच में वे केवल छ: विकेट ही ले सके और अब दिल्ली में टीम को अपने सबसे अनुभवी गेंदबाज़ के बिना ही उतरना पड़ा है, वहीं वैंडरसे के पास केवल 11 वनडे और सात ट्वंटी 20 अंततराष्ट्रीय मैचों का ही अनुभव है, जिसमें उन्होंने 14 विकेट लिए हैं। मेहमान टीम अब हेरात की अनुपस्थिति में अपने लेफट आर्म स्पिनर लक्षन संदाकन पर निर्भर करेगी। (वार्ता)
ये भी पढ़ें
नरिंदर बत्रा बनेंगे सर्वोच्च खेल संस्था के अध्यक्ष