सोमवार, 23 दिसंबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Midfielder Eugensen Lyngdoh, Asia Cup Football Tournament
Written By
Last Modified: मंगलवार, 10 अक्टूबर 2017 (00:27 IST)

लिंगदोह बोले, हमारी निगाह ऐतिहासिक जीत पर

लिंगदोह बोले, हमारी निगाह ऐतिहासिक जीत पर - Midfielder Eugensen Lyngdoh, Asia Cup Football Tournament
बेंगलुरु। मिडफील्डर इयुगेनसन लिंगदोह ने सोमवार को यहां कहा कि भारत अगले साल होने वाले एशिया कप फुटबॉल टूर्नामेंट में जगह बनाने के लिए यहां मकाऊ के खिलाफ होने वाले दूसरे चरण के मैच में ड्रॉ नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत दर्ज करने के उद्देश्य से मैदान पर उतरेगा।
 
लिंगदोह ने कहा, अगर हम मकाऊ के खिलाफ ड्रॉ भी खेल लेते हैं तो एशिया कप के लिए क्वालीफाई कर लेंगे लेकिन हमारी निगाह ड्रॉ नहीं बल्कि ऐतिहासिक जीत पर है। इससे एशिया कप टूर्नामेंट में हमारी जगह सुनिश्चित हो जाएगी। मकाऊ के खिलाफ 11 अक्तूबर को होने वाले मैच में जीत से भारत 2011 के बाद पहली बार एशिया कप में जगह बना लेगा। इसके बाद आखिरी दो मैच औपचारिक रह जाएंगे।
 
लिंगदोह ने हालांकि कहा कि भारतीय टीम मकाऊ को हल्के से नहीं ले रही है क्योंकि फुटबॉल में कुछ भी हो सकता है। टीम इस मैच में तीन अंक हासिल करने के उद्देश्य से उतरेगी। उन्होंने कहा, हमारे तीन मैचों में नौ अंक हैं और इसके बावजूद हम अति आत्मविश्वास में नहीं है। मकाऊ अच्छी टीम है। हमें उन पर जल्द से जल्द हावी होना होगा। (भाषा) 
ये भी पढ़ें
हमें अपने तरीके का क्रिकेट खेलना होगा : डेविड वार्नर