• Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Phelps, yusen Bolt, Neymar
Written By
Last Modified: गुरुवार, 25 अगस्त 2016 (21:58 IST)

फेल्प्स ने टि्वटर पर बोल्ट और नेमार को भी पछाड़ा

फेल्प्स ने टि्वटर पर बोल्ट और नेमार को भी पछाड़ा - Michael Phelps, yusen Bolt, Neymar
नई दिल्ली। रियो ओलंपिक में सर्वाधिक 5 स्वर्ण पदक जीतने वाले अमेरिका के महान तैराक माइकल फेल्प्स ओलंपिक के दौरान जमैका के महान धावक यूसेन बोल्ट और स्वर्ण पदक विजेता ब्राजील फुटबॉल टीम के कप्तान नेमार को पछाड़कर सोशल मीडिया टि्वटर पर सर्वाधिक चर्चित व्यक्ति रहे हैं। 
टि्वटर ने कहा कि रियो ओलंपिक के दौरान 18.7 करोड़ ट्वीट किए गए जिन्हें 75 अरब बार देखा गया। फुटबॉल के फाइनल मैच में जर्मनी के खिलाफ नेमार का आखिरी विजयी पेनल्टी शूटआउट ट्वीट प्रति मिनट (टीपीएम) के हिसाब से रियो ओलंपिक का सर्वाधिक रोमांचक क्षण रहा। 
 
सोशल मीडिया नेटवर्क ने कहा कि फेल्प्स के बाद बोल्ट इस मामले में दूसरे और ब्राजील के कप्तान नेमार तीसरे स्थान पर रहे। लगातार तीसरे ओलंपिक खेलों में 100 मीटर फर्राटा दौड़ में बोल्ट की स्वर्णिम दौड़ रियो ओलंपिक के सर्वाधिक रोमांचक क्षणों के मामले में दूसरे स्थान पर रही। 
 
टि्वटर ने कहा कि रियो ओलंपिक के दौरान तैराकी के बारे में सर्वाधिक चर्चा हुई। इसके बाद फुटबॉल और फिर ट्रैक एवं फील्ड स्पर्धाओं की बात की गई। 4 स्वर्ण पदक जीतने वाली अमेरिका की सिमोन बाइल्स के ट्वीट सर्वाधिक बार रीट्वीट किए गए। 
 
जिन खिलाड़ियों के ट्वीट सर्वाधिक रीट्वीट किए गए, उनमें बोल्ट दूसरे नंबर पर और रजत पदक जीतने वाले अर्जेंटीना के टेनिस खिलाड़ी जुआन मार्टिन डेल पोट्रो तीसरे स्थान पर रहे। (वार्ता) 
ये भी पढ़ें
IIT बंबई ने नौ स्टार्टअपों पर प्रतिबंध लगाया