सोमवार, 28 अक्टूबर 2024
  • Webdunia Deals
  1. खेल-संसार
  2. अन्य खेल
  3. समाचार
  4. Michael Phelps, Rio Olympics 2016
Written By
Last Modified: रियो डी जेनेरियो , शुक्रवार, 5 अगस्त 2016 (15:30 IST)

फेल्प्स के इरादे जीत के साथ विदा लेने के

फेल्प्स के इरादे जीत के साथ विदा लेने के - Michael Phelps, Rio Olympics 2016
रियो डी जेनेरियो। ओलंपिक की तैराकी स्पर्धा में एक बार फिर माइकल फेल्प्स अमेरिकी चुनौती की अगुवाई करेंगे जबकि उनके चैंपियन बनने की राह में सिर्फ ऑस्ट्रेलियाई तैराक चुनौती पेश कर सकते हैं।
18 स्वर्ण समेत रिकॉर्ड 22 ओलंपिक पदक जीत चुके फेल्प्स का यह पांचवां ओलंपिक है । उनके जबर्दस्त प्रदर्शन की बदौलत अमेरिका ने 2012 में तैराकी में 16 स्वर्ण, नौ रजत और छ: कांस्य जीते थे, वहीं ऑस्ट्रेलिया पहली बार एक भी व्यक्तिगत स्वर्ण नहीं जीत सका था।
 
ऑस्ट्रेलिया की कैट कैंपबेल महिलाओं की 100 मीटर फ्रीस्टाइल में नया रिकॉर्ड बनाकर आई हैं जबकि कैमरून मैकएवाय पुरुषों के 50 मीटर और 100 मीटर फ्री स्टाइल में स्वर्ण पदक के दावेदार हैं। (भाषा)
ये भी पढ़ें
तड़के साढ़े चार बजे होगा ओलंपिक का आगाज